रूसी लड़ाकू विमानों ने NATO देश के हवाई क्षेत्र में की घुसपैठ, लिथुआनिया का कड़ा विरोध

13 hours ago

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12973160

World News: लिथुआनिया के राष्ट्रपति नौसेदा ने कहा है कि गुरुवार शाम को रूस के 2 सैन्य विमानों ने थोड़े समय के लिए लिथुआनिया के हवाई क्षेत्र या Airspace में घुसपैठ की. 

रूसी लड़ाकू विमानों ने NATO देश के हवाई क्षेत्र में की घुसपैठ, लिथुआनिया का कड़ा विरोध

Russian Military Violates Lithuania Airspace: लिथुआनिया के राष्ट्रपति गिटानास नौसेदा का कहना है कि गुरुवार को रूस के 2 सैन्य विमानों ने कुछ समय के लिए लिथुआनिया के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की. उन्होंने दावा किया कि, ये विमान जिसमे एक लड़ाकू जेट और एक मालवाहक शामिल थे, दक्षिण-पश्चिम में कालिनिनग्राद क्षेत्र से आए थे. नौसेदा ने X पर वीडियो में कहा, यह अंतर्राष्ट्रीय कानून और लिथुआनिया की क्षेत्रीय संप्रभुता का क्रूर उल्लंघन है और हमें इस पर प्रतिक्रिया देनी होगी.

यह खबर अभी अपडेट हो रही है...

Add Zee News as a Preferred Source

author img

Shubham Pandey

डिजिटल पत्रकार और साइंस के जानकार हैं, दुनिया, देश सेगमेंट में काम करने का 1 साल से ज्यादा एक्सपीरियंस है. विज्ञान और दुनिया की बारीक खबरों का अपडेट देते हैं.

...और पढ़ें

Read Full Article at Source