Last Updated:October 24, 2025, 09:07 IST
indian Railway-भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत समेत कई शहरों से 12075 स्पेशल ट्रेनें चलाईं, जिससे 30 लाख से ज्यादा यात्रियों को सुविधा मिली है. ये ट्रेनें 30 नवंबर तक चलेंगी. यानी फेस्टिवल सीजन में घर गए लोगों को वापस भी लाएंगी.
30 नवंबर तक चलेंगी ये ट्रेनें.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन में लोगों को सुविधाजनक सफर कराने के लिए कुल 12075 ट्रेनें चलाईं हैं. इनमें दिवाली और छठ के दौरान सबसे अधिक चलाई गयी हैं. इसके अलावा दुर्गा पूजा के आसपास भी ट्रेनें चलाई गयी हैं. ये ट्रेनें 11 अगस्त से चलनी शुरू हुई थी और 30 नवंबर तक चलेंगी, यानी फेस्टिवल सीजन में घर गए लोगों को वापस भी लाएंगी.
इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा, “त्योहारों पर हर यात्री को सुरक्षित घर पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है, ये ट्रेनें 30 लाख से ज्यादा यात्रियों को सुविधा देंगी. इसमें 9,338 रिजर्व्ड और 2,527 अनरिजर्व्ड ट्रिप्स शामिल हैं. यह संख्या पिछले साल के 7,724 ट्रिप्स से 56% ज्यादा है. ये स्पेशल ट्रेनें मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात और पूर्वोत्तर राज्यों से चल रही हैं. सेंट्रल रेलवे 1,126 ट्रेनें चला रहा है, नॉर्दर्न रेलवे 78, साउदर्न रेलवे 150, वेस्टर्न रेलवे 44, ईस्ट सेंट्रल रेलवे 100 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है.
. मुंबई-दानापुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 01017/01018): द्वि-साप्ताहिक, एलटीटी से सोमवार-शनिवार दोपहर 12:15 बजे रवाना, अगले दिन शाम 22:45 बजे दानापुर.वापसी दानापुर से बुधवार-रविवार रात 23:15 बजे, एलटीटी सुबह 05:45 बजे. (27 सितंबर-1 दिसंबर, 40 ट्रिप्स).
. मुंबई-बनारस स्पेशल (01051/01052): द्वि-साप्ताहिक, एलटीटी से बुधवार-गुरुवार दोपहर 12:15 बजे, तीसरे दिन सुबह 01:10 बजे बनारस. वापसी बनारस से मंगलवार-शुक्रवार रात 23:45 बजे, एलटीटी शाम 10:30 बजे. (24 सितंबर-27 नवंबर, 40 ट्रिप्स).
. मुंबई-मऊ स्पेशल (01053/01054): साप्ताहिक, एलटीटी से मंगलवार दोपहर 12:15 बजे, तीसरे दिन शाम 20:30 बजे मऊ. वापसी: मऊ से गुरुवार सुबह 08:00 बजे, एलटीटी से अगले दिन दोपहर 14:45 बजे. (24 सितंबर-26 नवंबर, 20 ट्रिप्स).
. नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (04099): दैनिक, नई दिल्ली से सुबह 07:00 बजे, दरभंगा शाम 20:30 बजे, (20 अक्टूबर-30 नवंबर, 30 ट्रिप्स).
. साबरमती-मुजफ्फरपुर स्पेशल: साप्ताहिक, साबरमती से शनिवार रात 21:00 बजे, तीसरे दिन सुबह 06:00 बजे मुजफ्फरपुर, (25 अक्टूबर-29 नवंबर).
. उधना-समस्तीपुर स्पेशल (09089): साप्ताहिक, उधना से शनिवार सुबह 09:00 बजे, तीसरे दिन रात 22:00 बजे समस्तीपुर. (25 अक्टूबर से).
. हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल (03005): दैनिक, हावड़ा से सुबह 11:30 बजे, अगले दिन शाम 20:00 बजे गोरखपुर. (20 अक्टूबर-30 नवंबर).
. कोलकाता-जोधपुर स्पेशल (03007): साप्ताहिक, कोलकाता से गुरुवार रात 20:00 बजे, तीसरे दिन शाम 18:00 बजे जोधपुर. (23 अक्टूबर-27 नवंबर).
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 09:06 IST

13 hours ago
