Last Updated:July 14, 2025, 09:41 IST
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को मूसलाधार बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में 16 जुलाई तक बारिश की संभावना है. बारिश मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइ...और पढ़ें

जानें आज के मौसम का हाल
Mausam Weather: दिल्ली–एनसीआर के कई हिस्सों में रविवार को देर शाम और रात तक भारी बारिश होती रही. लोगों की भारी उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली. भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव देखने को मिला. आईएमडी ने शाम 18:50 बजे अपडेट में बताया था कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में गरज और आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है.
अपडेट-
मौसम विभाग ने बताया कि आज बांग्लादेश से लगे बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान वाले हिस्से के पास साइक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनेगी. अगले 2 दिनों के दौरान इसके राजस्थान में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर का मौसम काफी सुहाना हो गया है. आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर सहित आसपा स के शहरों में बारिश बारिश हो रही है. आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि मानो अभी सुबह नहीं हुई हो. मौसम विभाग ने रविवार के बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में 16 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई थी, साथ ही रेड अलर्ट जारी किया था.
दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों जैसे सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), बागपत, खेकड़ा, पिलखुआ, नंदगांव (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा (राजस्थान) रात 9 बजे के भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों और पूरे सोमवार को और बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पूर्व से आ रहे बादलों के कारण दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना है.
आज देश के हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम जान लेते हैं–
मौसम विभाग ने बताया कि अगले आज पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और गंगेय पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पंजाब हरियाणा में बारिश
सब–हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है.
19 जुलाई तक आफत की बारिश
15 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में और 14 और 15 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 17 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 19 जुलाई तक उत्तराखंड, 16 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली,17 और 18 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi