18 दिन बाद धरती पर लौट रहे शुभांशु, ISS से अनडॉक होने लगा SpaceX Dragon

6 hours ago

Live now

Last Updated:July 14, 2025, 16:24 IST

Shubhanshu Shukla Return To Earth LIVE: शुभांशु शुक्ला का SpaceX Dragon जल्द ही स्पेस स्टेशन से अनडॉक करने वाला है. उसके बाद 22.5 घंटों की यात्रा शुरू होगी जिसके बाद स्पेसक्राफ्ट प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन...और पढ़ें

18 दिन बाद धरती पर लौट रहे शुभांशु, ISS से अनडॉक होने लगा SpaceX Dragon

Shubhanshu Shukla Return: 15 जुलाई 2025 की शाम तक प्रशांत महासागर में उतरेगा शुभांशु शुक्ला का कैप्सूल.

Shubhanshu Shukla Return LIVE News: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी का प्रोसेस शुरू हो चुका है. स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद हो चुका है. जल्द उनका स्पेसएक्स ड्रैगन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अनडॉक करेगा. शुक्ला 18 दिन बिताकर अंतरिक्ष से लौट रहे हैं. उनका कैप्सूल अमेरिका के कैलिफोर्निया तट पर मंगलवार (15 जुलाई 2025) दोपहर करीब 3 बजे (भारतीय समयानुसार) स्प्लैशडाउन करेगा. स्प्लैशडाउन के बाद चारों अंतरिक्ष यात्री करीब एक हफ्ते तक रीहैबिलिटेशन में रहेंगे ताकि गुरुत्वाकर्षण वाली जिंदगी में ढल सकें.

शुभांशु Axiom-4 मिशन के तहत गए चार अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हैं. इस ऐतिहासिक मिशन ने भारत को 41 साल बाद दोबारा अंतरिक्ष तक पहुंचाया. शुभांशु, राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय और ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. शुभांशु का परिवार अब उस दिन का इंतजार कर रहा है जब वह लखनऊ लौटेंगे.

‘आज का भारत गर्व से भरा है’: स्पेस से संदेश

रविवार को फेयरवेल सेरेमनी में शुभांशु ने कहा, ‘आज का भारत महत्त्वाकांक्षी है, निडर है, आत्मविश्वासी है और गर्व से भरा है. आज का भारत भी ‘सारे जहां से अच्छा’ दिखता है.‘ उन्होंने Expedition-73 के क्रू के साथ बिताए पलों को ‘अविश्वसनीय’ बताया और कहा, ‘मैंने नहीं सोचा था कि यह मिशन इतना भावनात्मक और यादगार होगा.’

भारत के लिए वैज्ञानिक मील का पत्थर

ISRO ने इस मिशन के लिए करीब 550 करोड़ रुपये खर्च किए. यह अनुभव भारत के गगनयान मिशन (2027) की तैयारी में बेहद अहम साबित होगा. Axiom-4 मिशन में उनके साथ अमेरिका की पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस उज़्नांस्की और हंगरी के तिबोर कपू शामिल थे.

Shubhanshu Shukla Return LIVE: ISS से अनडॉकिंग की प्रक्रिया शुरू

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से SpaceX Dragon को अनडॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शुभांशु शुक्ला समेत Axiom Mission 4 के सभी सदस्य इसी कैप्सूल में सवार हैं. अनडॉक के बाद यह धरती की ओर उड़ान भरेगा. सब कुछ ठीक रहा तो यह कल शाम प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन में करेगा.

Shubhanshu Shukla Return To Earth LIVE: अंतरिक्ष में शुभांशु ने क्या प्रयोग किए?

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर अपने 18 दिन के प्रवास के दौरान भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने भारत-विशेष सात माइक्रोग्रैविटी प्रयोग किए. ये सभी प्रयोग भारतीय स्पेस साइंस और तकनीक की बढ़ती क्षमता को दर्शाते हैं. इन प्रयोगों का उद्देश्य भविष्य के ग्रह मिशनों और लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी जुटाना था. शुभांशु की यह उपलब्धि भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ के लिए भी बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे माइक्रोग्रैविटी में भारतीय अनुसंधान को नई दिशा मिलेगी.

Shubhanshu Shukla Return From Space LIVE: स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद, जल्द शुरू होगी अनडॉकिंग

Space Station से आए ताजा अपडेट के मुताबिक, शुभांशु शुक्ला समेत Axiom Space का मिशन-4 अब स्पेसएक्स ड्रैगन पर सवार हो चुका है. स्पेसक्राफ्ट का हैच बंद किया जा चुका है. जल्द ही यह ISS से अनडॉकिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा.

Shubhanshu Shukla Return LIVE: परिवार में उत्साह, लेकिन चिंता भी

लखनऊ में उनका परिवार बेसब्री से शुभांशु की सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहा है. उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री और देशवासियों का आभार मानते हैं. उसका मिशन पूरा हो रहा है, हम उसे जल्द गले लगाना चाहते हैं.’ उन्होंने बताया कि शुभांशु ने वीडियो कॉल पर उन्हें अंतरिक्ष से सूर्योदय, धरती, पहाड़ और चांद की झलकियां दिखाई थीं. ‘वह जैसे कोई बच्चा हो, जो नया खिलौना पाकर खुश हो.’

उनकी मां आशा देवी ने बताया कि आज सावन का पहला सोमवार है और परिवार ने भगवान शिव से उसकी सलामती के लिए प्रार्थना की. वहीं, बहन सुचि शुक्लाा ने कहा, ‘अब तक जितना रोमांच लॉन्च के दिन था, उतना ही अब स्प्लैशडाउन को लेकर है.’

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

18 दिन बाद धरती पर लौट रहे शुभांशु, ISS से अनडॉक होने लगा SpaceX Dragon

Read Full Article at Source