Last Updated:September 12, 2025, 12:42 IST
Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट में अब फोटो खिंचाना और विडियो या रिल बनाना प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके लिए नए सर्कुलर जारी किए गए हैं. इसमें अलग-अलग प्रकार के प्रतिबंध हैं. अगर आप भी सुप्रीम कोर्ट जा रहे हों, तो इन नियमों को ध्यान से पढ़ लें.

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सोमवार को अदालत परिसर को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है. ये सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट परिसर के हाई सिक्योरिटी जोन के लिए जारी किया गया है. इसके अनुसार, परिसर के हाई सिक्योरिटी वाले एरिया में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट का यह कदम सुरक्षा और गोपनीयता को सुरक्षित करने के लिए उठाया गया है, ताकि न्यायिक कार्यवाही और परिसर की संवेदनशीलता प्रभावित न हो.
सुप्रीम कोर्ट के नए दिशा-निर्देशों के तहत हाई सिक्योरिटी जोन में फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी केवल आधिकारिक कार्यों के लिए ही की जा सकेगी. इसके लिए विशेष अनुमति आवश्यक होगी. सर्कुलर में साफ-साफ बताया गया है कि मोबाइल फोन, कैमरा, ट्राइपॉड, सेल्फी स्टिक या किसी अन्य उपकरण से फोटो खींचना, वीडियो रिकॉर्ड करना या रील बनाना पूरी तरह से निषिद्ध है.
मीडिया प्रतिनिधियों को केवल लो सिक्योरिटी ज़ोन, जैसे कि सुप्रीम कोर्ट के लॉन क्षेत्र में, साक्षात्कार या लाइव प्रसारण की अनुमति होगी. यह कदम परिसर में अनावश्यक भीड़ और अव्यवस्था को रोकने के लिए उठाया गया है.
सुप्रीम कोर्ट के नए सर्कुलर में-
सुप्रीम कोर्ट ने नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्त प्रावधान भी निर्धारित किए हैं. यदि कोई वकील, इंटर्न या लॉ-क्लर्क इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो संबंधित बार एसोसिएशन या स्टेट बार काउंसिल उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी. यदि मीडिया कर्मी इन नियमों का पालन नहीं करते, तो उन्हें एक महीने के लिए हाई सिक्योरिटी जोन में प्रवेश से वंचित किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों द्वारा नियम तोड़े जाने पर उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा कर्मियों को विशेष अधिकार दिए गए हैं, जिसके तहत वे किसी भी व्यक्ति, चाहे वह वकील हो, कर्मचारी हो या अन्य को फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने से रोक सकते हैं.किसे-किसे भेजा गया सर्कुलर
यह सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के सभी संबंधित अधिकारियों, बार एसोसिएशनों, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को भेजा गया है, ताकि इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो. यह कदम सुप्रीम कोर्ट की गरिमा और सुरक्षा को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने सभी पक्षों से इस सर्कुलर का पालन करने और परिसर में व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 12, 2025, 12:17 IST