Last Updated:July 30, 2025, 12:52 IST
Purnia Airport News: 15 अगस्त तक पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और पीएम नरेंद्र मोदी खुद उद्घाटन के लिए आ रहे हैं. 2015 से अधर में लटका यह प्रोजेक्ट अब तेजी से पटरी पर है,...और पढ़ें

हाइलाइट्स
15 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन. पोर्टा केबिन टर्मिनल 75% तैयार, सड़क काम अधूरा चिंता की बात. गुवासी से पूर्णिया शहर तक फोर लेन रोड बनने का काम शुरू हुआ.पूर्णिया. बिहार का पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना अब हकीकत बनने की कगार पर है. निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और पोर्टा केबिन से बन रहे टर्मिनल बिल्डिंग का 75% काम पूरा हो चुका है. गुवासी से एयरपोर्ट तक जाने वाली फोरलेन सड़क भी तेजी से बन रही है. पीएम नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को हवाई सेवा का उद्घाटन करने पूर्णिया आने वाले हैं जो पूर्णिया और आसपास के इलाकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि 2015 में उड़ान योजना के तहत यह घोषणा हुई थी, लेकिन जमीन और अन्य दिक्कतों से देरी हुई.एयरपोर्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीनियर मैनेजर ओंकार नाथ सुमन का कहना है कि 15 अगस्त तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. अगर मौसम साथ देता है तो पोर्टा केबिन, बाउंड्री वॉल और फोरलेन सड़क का निर्माण समय पर हो जाएगा.
हालांकि, गुवासी से पूर्णिया शहर या मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़कों का काम अभी शुरू नहीं हुआ है जो 15 अगस्त की डेडलाइन के लिए चिंता का विषय है. वीआईपी लाउंज के लिए भी नई निविदा निकली गई है जो उद्घाटन की तैयारी दिखाती है. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार और कमिश्नर राजेश कुमार लगातार निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं. डीएम का दावा है कि अगस्त तक सारा काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से चार अलग-अलग मार्ग-हरदा, सतकोदरिया, चूनापुर डीएवी और एक नया चौथा रास्ता-बनाए जा रहे हैं. इनमें से कुछ के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द काम शुरू होगा. यह सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है कि डेडलाइन पर कोई असर न पड़े.
मंत्री का भरोसा और विकास की उम्मीद
बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने भरोसा जताया कि अगस्त तक एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा. उनका कहना है कि पीएम के समय मिलने पर सितंबर से हवाई सेवा शुरू हो सकती है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया से उड़ान शुरू होने से इस इलाके का विकास तेजी से होगा. अररिया, किशनगंज जैसे जिलों के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. यह कदम सीमांचल के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है.
डेडलाइन का दबाव, निर्माण गति चिंता की बात
15 अगस्त की डेडलाइन को लेकर दबाव है, लेकिन सड़क निर्माण की सुस्त गति चिंता बढ़ा रही है. अगर काम समय पर पूरा हुआ तो पीएम मोदी का उद्घाटन पूर्णिया को नई पहचान देगा. वरना देरी से लोगों में नाराजगी हो सकती है. यह प्रोजेक्ट न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ाएगा, बल्कि पूर्णिया को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें