पुतिन को सलामी देने वाला शख्स कौन है, सैलरी लाखों में, कैसे मिली नौकरी?

43 minutes ago

Last Updated:December 05, 2025, 13:40 IST

Putin India Visit: भारत दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 21 तोपों की सलामी दी गई. सेना के अधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पुतिन के इस भव्‍य स्‍वागत की शानदार तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसे में तमाम लोग यह जानना चाहते हैं कि पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर किसने दिया, इस पद तक कैसे पहुंचा जा सकता है? तो आइए आपको बताते हैं सैलरी से लेकर नियुक्‍ति तक सबकुछ...

पुतिन को सलामी देने वाला शख्स कौन है, सैलरी लाखों में, कैसे मिली नौकरी?Putin India Visit, Putin Visits, Prime Minister Modi: पुतिन को सलामी देने वाला कर्नल कौन है?

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर हैं. उनके सम्‍मान में दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में एक भव्य सेरेमोनियल वेलकम का आयोजन किया गया. यहां उन्हें ट्राई-सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसमें भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के जवान शामिल थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पुतिन का स्वागत किया. यहां पर पुतिन को 21 तोपों की सलामी दी गई.ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि जब भी देश में कोई राष्‍ट्राध्‍यक्ष आता है तो उसे गार्ड ऑफ ऑनर कौन देता है और उसकी नियुक्‍ति कैसे होती है साथ ही उसे कितनी सैलरी मिलती है?

पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर किसने दिया?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्‍वागत समारोह को देखकर यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर किसने दिया? तो आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में ट्राई-सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जो तीनों सेनाओं यानी आर्मी, नेवी, एयर फोर्स को मिलाकर दिया जाता है. इस तरह के आयोजनों की अगुवाई प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड (PBG)के कमांडेंट करते हैं.इस पद पर वर्तमान में कर्नल अमित बेरवाल हैं. PBG का रोल लीडिंग होता है, क्योंकि ये राष्ट्रपति के पर्सनल गार्ड्स हैं और सेरेमोनियल इवेंट्स में सीनियर-मोस्ट यूनिट है. पुतिन ने गार्ड की परेड ली, नेशनल एंथम बजा और 21-गन सैल्यूट दिया गया.

गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली यूनिट का नाम क्या है?

गार्ड ऑफ ऑनर प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड (PBG)की अगुवाई में दिया जाता है जो भारतीय आर्मी की सबसे पुरानी और सीनियर-मोस्ट हाउसहोल्ड कैवेलरी रेजिमेंट है. इसे 1773 में गवर्नर-जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स ने गठित किया था और 1950 में इसे PBG नाम दिया गया. ये रेजीमेंट राष्ट्रपति की सिक्योरिटी, एस्कॉर्ट और सेरेमोनियल ड्यूटीज संभालता है. विदेशी हेड्स के लिए ये ट्राई-सर्विसेज फॉर्मेशन में होता है लेकिन PBG घुड़सवार एस्कॉर्ट और ओवरऑल कमांड देता है. यूनिट की स्ट्रेंथ करीब 180-200 जवान है और ये जाट,राजपूत और सिख कम्युनिटी से रिक्रूट होती है.

गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले की रैंक क्या होती है?

गार्ड ऑफ ऑनर की अगुवाई कमांडेंट PBG करता है जो कर्नल रैंक यानी लेवल 13 का आर्मी ऑफिसर होता है. कभी-कभी इसकी अगुवाई ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी भी करता है,लेकिन परंपरा के अनुसार कर्नल ही इसे लीड करता है. ये ऑफिसर परेड की कमांड लेता है.इंस्पेक्शन सुपरवाइज करता है और राष्ट्रपति या मेहमान को सलामी देता है. ट्राई-सर्विसेज में सीनियर आर्मी ऑफिसर यानी PBG कमांडेंट का अहम रोल रहता है.

नियुक्ति कैसे होती है?

PBG कमांडेंट की नियुक्ति मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस यानी इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर की ओर से मेरिट बेस्ड प्रोसेस से होती है.कमांडेंट का चयन उसके बैकग्राउंड, कमांड एक्सपीरियंस, घुड़सवारी, पैराट्रूपर ट्रेनिंग और ऑपरेशनल रिकॉर्ड के आधार पर किया जाता है.MS ब्रांच यानी मिलिट्री सेक्रेटेरिएट एलिजिबल कर्नल्स को शॉर्टलिस्ट करता है. फिर परफॉर्मेंस रिव्यू, इंटरव्यू और रेकमेंडेशन के आधार पर अपॉइंट करता है.इस अधिकारी का कार्यकाल 2-3 साल का होता है.वर्तमान कमांडेंट कर्नल अमित बेरवाल फरवरी 2023 से इस पोस्ट पर हैं.

सैलरी कितनी होती है?

PBG कमांडेंट कर्नल रैंक का होने पर 7th पे कमिशन के तहत सैलरी मिलती है.जिसके अंतर्गत बेसिक पे ₹1,30,600 से ₹2,15,900 प्रति माह तक होती है.इन-हैंड सैलरी लगभग ₹1,60,000 से ₹2,00,000 महीने तक मिलती है इसमें कई तरह के भत्‍ते भी शामिल होते हैं.इस तरह ₹24 लाख से ₹40 लाख तक का सालाना पैकेज होता है इसके अलावा फ्री हाउसिंग,मेडिकल,कैंटीन,पेंशन आदि की सुविधाएं भी मिलती हैं. सैलरी एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है.

पिछले 5 सालों में किसने गार्ड ऑफ ऑनर दिया?

पिछले 5 सालों में COVID की वजह से कई विजिट्स वर्चुअल या लिमिटेड रहीं, लेकिन स्टेट विजिट्स में राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर PBG की अगुवाई में ही दिया गया. स्पेसिफिक कमांडेंट्स के नाम हमेशा पब्लिक नहीं होते, लेकिन यूनिट PBG ही रही.

2020: ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को तत्‍कालीन PBG कमांडेंट कर्नल राजेश बोरा की अगुवाई में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था.
2023: सितंबर 2023 में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत आगमन के समय PBG कमांडेंट कर्नल अमित बेरवाल ने अगुवाई की. गणतंत्र दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी उनकी अगुवाई में ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
2024: UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद को भी गणतंत्र दिवस के मौके पर जनवरी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था.मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का भी ऐसे ही स्‍वागत किया गया.

About the Author

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

First Published :

December 05, 2025, 13:40 IST

homecareer

पुतिन को सलामी देने वाला शख्स कौन है, सैलरी लाखों में, कैसे मिली नौकरी?

Read Full Article at Source