UPSC में इसी बार हो जाएंगे पास, सरकारी अफसर बनना है तो गांठ बांध लें 20 टिप्स

1 hour ago

Last Updated:December 05, 2025, 13:09 IST

UPSC Interview: यूपीएससी मेंस परीक्षा 2025 में सफल अभ्यर्थी दिसंबर में यूपीएससी इंटरव्यू देंगे. यूपीएससी इंटरव्यू 2025 में सफल होने के लिए कुछ जरूरी टिप्स फॉलो करना जरूरी है.

UPSC में इसी बार हो जाएंगे पास, सरकारी अफसर बनना है तो गांठ बांध लें 20 टिप्सUPSC Interview Tips: यूपीएससी इंटरव्यू के लिए डीएएफ पर फोकस करना जरूरी है

नई दिल्ली (UPSC Interview). यूपीएससी इंटरव्यू की प्रक्रिया 08 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक चलेगी. यूपीएससी इंटरव्यू के पहले फेज में 649 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके बाद अन्य अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया जाएगी. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू 275 अंकों का होता है. कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्शन इसी के आधार पर किया जाता है. यह इंटरव्यू ज्ञान का नहीं, बल्कि उम्मीदवार के दृष्टिकोण, सामाजिक समझ, दबाव को संभालने की क्षमता और नेतृत्व गुणों का आकलन करता है.

यूपीएससी इंटरव्यू में सफल होने के लिए अभिव्यक्ति, शारीरिक भाषा और विचारों की स्पष्टता पर खास ध्यान देने की जरूरत है. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 में कुल 2,736 उम्मीदवार इंटरव्यू/व्यक्तित्व परीक्षण के लिए सफल घोषित किए गए हैं. यूपीएससी इंटरव्यू के जरिए कुल 979 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी (UPSC Recruitment). जानिए यूपीएससी इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं और आप इनकी तैयारी कैसे कर सकते हैं.

यूपीएससी इंटरव्यू में सफलता के 20 अचूक मंत्र

अगर आप यूपीएससी मेंस परीक्षा 2025 में सफल हो चुके हैं तो नीचे बताए गए 20 कारगर टिप्स से यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं (हर पॉइंटर में 5 पॉइंट्स दिए गए हैं)

1. पर्सनल और बैकग्राउंड से जुड़ी तैयारी (DAF Analysis)

DAF का गहन अध्ययन: अपने विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) के हर शब्द (आपका नाम, गृहनगर, स्कूल, कॉलेज, नौकरी और शौक आदि) पर आधारित 360-डिग्री के प्रश्नों के लिए तैयार रहें. गृहनगर की बारीकियां: अपने गृह जिले, राज्य और संबंधित क्षेत्र की समस्याओं, संभावनाओं, इतिहास, संस्कृति और राजनीति की गहरी समझ रखें. शैक्षणिक पृष्ठभूमि की प्रासंगिकता: अपनी ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन की स्ट्रीम के मौलिक सिद्धांतों और सिविल सेवा में उसके इस्तेमाल जैसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं. नौकरी का औचित्य: पिछली नौकरी छोड़ने या बदलने के कारण, वर्तमान नौकरी में आपके अनुभव और सिविल सेवा में आपके योगदान के बारे में स्पष्ट, तार्किक जवाब तैयार रखें. हॉबी का व्यावहारिक ज्ञान: अपने शौक से जुड़े सवालों के लिए केवल थ्योरी वाला ज्ञान नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल अनुभव और पर्सनल सीख भी साझा करें.

2. स्पष्ट सोच और नजरिया

बैलेंस्ड अप्रोच: विवादास्पद मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष, दोनों तर्क प्रेजेंट करें, लेकिन आखिर में एक न्यूट्रल, संवैधानिक और नैतिक दृष्टिकोण सामने रखें. सरकारी योजनाओं पर समझ: केंद्र और राज्य की प्रमुख वेलफेयर योजनाओं के उद्देश्य, चुनौतियों और कार्यान्वयन की स्थिति का एनालिसिस करें. सिविल सेवा में प्रेरणा: आपका ‘Why Civil Services’ (सिविल सेवा में क्यों आना चाहते हैं) का उत्तर ईमानदारी, देश सेवा और बदलाव लाने के उद्देश्य पर बेस्ड होना चाहिए, न कि शक्ति या पद पर. नैतिक दुविधाएं: काल्पनिक नैतिक दुविधाओं पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देते समय हमेशा पब्लिक इंटरेस्ट और नैतिकता को प्राथमिकता दें. अंतर्राष्ट्रीय संबंध: भारत के पड़ोसी देशों और प्रमुख वैश्विक शक्तियों (G-20, UNO) के साथ संबंधों पर निष्पक्ष और अपडेटेड जानकारी रखें.

3. बोलने का तरीका और हाव-भाव

ईमानदारी सबसे ऊपर: अगर आपको उत्तर नहीं पता है तो विनम्रता से स्वीकार करें. गलत जानकारी देने या अनुमान लगाने से बचें. पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज: कॉन्फिडेंस के साथ बैठें, आई कॉन्टैक्ट बनाकर रखें और बिना मतलब वाले हाथों के इशारों से बचें. ध्यान से सुनें प्रश्न: बोर्ड सदस्य का प्रश्न पूरा सुनने के बाद ही बोलना शुरू करें. जल्दबाजी में उत्तर देने से बचना जरूरी है. स्ट्रक्चरल जवाब: अपने उत्तरों को संक्षिप्त, स्पष्ट और सुसंगठित (जैसे: समस्या, कारण, समाधान) रखें. जरूरी है विनम्रता: बोर्ड के सदस्यों के साथ कभी भी बहस न करें. अगर आप असहमत हैं तो विनम्र शब्दों में अपना ऑप्शनल अप्रोच प्रस्तुत करें.

4. फाइनल प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट

डेली मॉक ड्रिल: रोजाना खुद को एक कमरे में बंद करके सही तरीके से DAF आधारित सवालों का जवाब देने का अभ्यास करें. मॉक इंटरव्यू में भागीदारी: प्रतिष्ठित संस्थानों के मॉक इंटरव्यू में शामिल हों. इससे दबाव में प्रदर्शन करने और अपनी कमजोरियों को जानने का मौका मिलेगा. टाइम मैनेजमेंट: यूपीएससी इंटरव्यू हॉल में निर्धारित समय से पहले पहुंचें. इससे आप मानसिक रूप से शांत रह सकेंगे. वर्तमान रुझान: पिछले वर्ष के सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू ट्रांसक्रिप्ट और वर्तमान के इंटरव्यू रुझानों का एनालिसिस करें. सजग रहें: अंतिम क्षणों तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर अपनी जानकारी को अपडेट रखें.

इस स्ट्रैटेजी का पालन करके आप यूपीएससी इंटरव्यू में जरूर सफल हो सकते हैं.

About the Author

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

First Published :

December 05, 2025, 13:09 IST

homecareer

UPSC में इसी बार हो जाएंगे पास, सरकारी अफसर बनना है तो गांठ बांध लें 20 टिप्स

Read Full Article at Source