पाकिस्‍तान से युद्ध के बाद दिखा भारत का कहर! 3 देशों के बिजनेस पर तगड़ा असर

4 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 14:24 IST

India-Pakistan Tension : भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव का असर सामरिक होने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी गहराता जा रहा है. भारत सरकार ने पाकिस्‍तान के साथ तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों पर भी आर्थिक रूप से श...और पढ़ें

पाकिस्‍तान से युद्ध के बाद दिखा भारत का कहर! 3 देशों के बिजनेस पर तगड़ा असर

भारत ने पाकिस्‍तान से तनाव के बाद कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया है.

हाइलाइट्स

भारत ने तुर्की और अजरबैजान से आर्थिक संबंध खत्म किए.भारतीय सैलानियों की तुर्की और अजरबैजान बुकिंग 60% कम हुई.सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया.

नई दिल्‍ली. पहलगाम हमले के बाद भारत के काउंटर अटैक से पाकिस्‍तान को सिर्फ सामरिक नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि उसे बड़ा आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा है. सिर्फ पाकिस्‍तान ही नहीं, भारत के इस गुस्‍से का शिकार तुर्की और अजरबैजान जैसे देश भी बने हैं. इन दोनों देशों ने पाकिस्‍तान पर हुई सैन्‍य कार्रवाई का विरोध किया था. इसके बाद भारत ने तीनों ही देशों के साथ अपने आर्थिक संबंधों को खत्‍म करने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. पाकिस्‍तान के साथ तो खैर कारोबार पूरी तरह खत्‍म हो चुका है, जबकि बाकी दो देशों के साथ कारोबार धीरे-धीरे खत्‍म होना शुरू हो चुका है.

देश के सबसे बड़े कारोबारी संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने तुर्की और अजरबैजान से आयात को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है. साथ ही इन दोनों देशों को किसी भी तरह के निर्यात को भी रोक दिया है. भारत और तुर्की के बीच वित्‍तीय वर्ष 2023-24 में 10.4 अरब डॉलर का कारोबार रहा. कारोबारियों ने तो अब तुर्की से सेब और मार्बल का आयात भी रोक दिया है. इतना ही नहीं लखनऊ के ज्‍वैलर्स ने तो टर्किश ज्‍वैलरी का बाकायदा बायकॉट तक कर दिया है.

ट्रैवल बिजनेस पर असर
तुर्की और अजरबैजान दोनों ही देशों में भारतीय सैलानियों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन पाकिस्‍तान के साथ तनाव के बाद दोनों देशों के लिए बुकिंग 60 फीसदी कम हो गई है, जबकि पहले से हुई बुकिंग का कैंसिलेशन भी 250 फीसदी बढ़ गया है. मेकमाई ट्रिप के अलावा Ixigo operator, Easy Trip Planners Ltd और Cox & Kings Ltd जैसे ट्रैवल पोर्टल ने दोनों देशों के लिए ऑफर्स को भी बंद कर दिया है.

विमानन सेवा पर असर
वैसे तो भारतीय विमानन कंपनियों ने तुर्की के लिए अपनी कोई भी फ्लाइट कैंसिल नहीं की है, लेकिन एयर इंडिया ने सरकार से मांग की है कि वह इंडिगो पर टर्किश एयरलाइंस के साथ लीजिंग करार तोड़ने का दबाव बनाए. इसके अलावा सरकार ने भारतीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा सेवा उपलब्‍ध कराने वाली टर्किश कंपनी सेलेबी का लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया है. यह कंपनी देश के 9 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस उपलब्‍ध कराती है.

कारोबार पर सीधी चोट
हैदराबाद की फेमस बेकरी कराची बेकरी को भी लोगों के गुस्‍से का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को लगता है कि इस बेकरी का पाकिस्‍तान से कुछ संबंध है, जबकि बेकरी के ऑनर ने साफ कहा है कि उनका पाकिसतान से किसी तरह का कोई कनेक्‍शन नहीं है. इसके साथ ही कंज्‍यूमर प्रोटेक्‍शन अथॉरिटी ने अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट पर पाकिस्‍तान के झंडे समेत अन्‍य संबंधित चीजों की बिक्री रोकने का निर्देश दिया है.

मनोरंजन उद्योग पर असर
सरकार ने पाकिस्‍तान के कलाकारों को भारतीय सिनेमा जगत में काम करने से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही सभी म्‍यूजिक प्‍लेटफॉर्म और ओटीटी को भी पाकिस्‍तानी सिनेमा से जुड़े कंटेंट हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. यहां तक कि शाहरुख खान की वर्षों पुरानी मूवी में काम करने वाली पाकिस्‍तानी अभिनेत्री का फोटो यूट्यूब तक से डिलीट करवा दिया गया है. कारोबारी संगठन कैट ने फिल्‍ममेकर्स और कॉमर्शियल हाउस को तुर्की और अजरबैजान में शूटिंग से रोक लगाने की मांग की है. सरकार ने पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स शोएब अख्‍तर सहित कई हस्तियों का यूट्यूब चैनल तक ब्‍लॉक कर दिया है.

authorimg

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

पाकिस्‍तान से युद्ध के बाद दिखा भारत का कहर! 3 देशों के बिजनेस पर तगड़ा असर

Read Full Article at Source