Last Updated:May 17, 2025, 17:24 IST
Punjab News Today: पंजाब के बठिंडा में प्रेमिका के ब्लैकमेल से तंग आकर प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. संगूआना बस्ती में युवक ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मौके पर चार पेज का सुसाइड नोट मिला है.

(सांकेतिक तस्वीर)
बठिंडा: पंजाब के बठिंडा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली. 32 वर्षीय राहुल कुमार ने संगूआना बस्ती स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. इस आत्मघाती कदम से पहले राहुल ने चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं और यह भी लिखा, ‘मुझे मार डालेगी वो!’
प्यार से जाल और फिर ब्लैकमेलिंग!
राहुल के पिता सीता राम ने बताया कि उनके बेटे का रिंकू बाला नाम की महिला से लंबे समय से प्रेम संबंध था. लेकिन धीरे-धीरे वह रिश्ता जहरीला होता गया. रिंकू उस पर दबाव बनाती, ब्लैकमेल करती और मानसिक प्रताड़ना देती रही. इसी तनाव में आकर राहुल ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली.
पुलिस जांच शुरू, आरोपों की पड़ताल जारी
कैनाल थाने के एसएचओ हरजीवन सिंह के मुताबिक, सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ ने यह भी बताया कि रिंकू बाला ने पहले राहुल के खिलाफ साइबर क्राइम का केस दर्ज कराया था, जिसमें राहुल जमानत पर रिहा हो गया था. पुलिस अब उस केस की फाइल भी खंगाल रही है.
‘भतीजे को बर्बाद कर दिया’
राहुल के चाचा पवन कुमार ने कहा कि उनका भतीजा पूरी तरह टूट चुका था. उन्होंने आरोप लगाया कि रिंकू उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. यही वजह रही कि उसने मौत को गले लगा लिया. उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में लड़की को लेकर कई अहम बातें लिखी गई हैं, जो पूरे मामले को साफ करती हैं.
मौके पर पहुंची एंबुलेंस, NGO ने की मदद
सहारा जन सेवा संस्था के कार्यकर्ता विक्की ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही उनकी एंबुलेंस तुरंत मौके पर भेजी गई. शव को बठिंडा के सरकारी अस्पताल के शवगृह में पुलिस की मदद से पहुंचाया गया.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
Bathinda,Punjab