Last Updated:May 17, 2025, 21:09 IST
Dulha Dulhan News: कर्नाटक के जमखंडी में शादी के दौरान मंगलसूत्र पहनाते समय दूल्हे को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया और युवाओं में बढ़ते ह...और पढ़ें

दर्दनाक घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. (फोटो News18)
हाइलाइट्स
दूल्हे को शादी के दौरान दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, दुल्हन बेहोश हो गई.युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों पर सवाल खड़े हुए.न्यूज18 कन्नड़
Dulha Dulhan News: शादी का माहौल था, हर तरफ रौनक थी. बैंड बज रहा था, मेहमान हंस-हंसकर बातें कर रहे थे. दुल्हन शर्म से मुस्कुरा रही थी और दूल्हा प्रवीण थोड़ा नर्वस सा दिख रहा था. जैसे ही वह दुल्हन के गले में मंगलसूत्र पहनाने के लिए आगे बढ़ा उसके हाथ कांप रहे थे लेकिन आंखों में प्यार था. यह शादी की सबसे अहम रस्म थी, सबकी निगाहें इस कपल पर टिकी थीं. लेकिन जैसे ही रस्म पूरी हुई कुछ ऐसा हुआ जिसने सबकी खुशी को मातम में बदल दिया. प्रवीण को अचानक सीने में तेज दर्द उठा, वह लड़खड़ाया और दुल्हन के सामने ही जमीन पर गिर पड़ा. चारों ओर चीख-पुकार मच गई.
यह दिल दहला देने वाली घटना कर्नाटक के बागलकोट जिले के जमखंडी शहर की है. शनिवार को शादी की रस्में धूमधाम से चल रही थीं. किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा मंजर सामने आ जाएगा. शादी में मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही प्रवीण ने मंगलसूत्र पहनाया कुछ ही मिनटों में वह दर्द से तड़पने लगा और जमीन पर गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि कुछ ही सेकंड में एक खुशहाल पल कैसे डरावनी याद में बदल गया.
पढ़ें- सिगरेट लाकर दो… युवक की डिमांड पूरी नहीं हुई तो क्या हुआ देखें वीडियो
डॉक्टरों ने कहा – सब खत्म, पसरा मातम
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जब प्रवीण की जांच की तो उनके चेहरे की गंभीरता ने सबकुछ कह दिया. उन्होंने बाहर आकर बताया कि प्रवीण की मौत हो चुकी है. यह सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई और घरवालों पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. माता-पिता फूट-फूटकर रोने लगे. एक दिन पहले जिन हाथों में मेहंदी लगी थी आज उन्हीं हाथों से आंसू पोंछे जा रहे थे. हर कोना जहां शादी की सजावट थी अब मातम के सन्नाटे में डूब गया. मेहमान हैरान थे किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि सब कुछ इतना जल्दी कैसे बदल गया. जिसने भी प्रवीण का शव देखा आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
क्यों बढ़ रहे हैं ऐसे मामले?
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब शादी या खुशी के मौके पर किसी युवा की अचानक मौत हुई हो. फरवरी में मध्य प्रदेश में एक शादी के संगीत कार्यक्रम के दौरान नाचती हुई 23 साल की युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. पिछले साल उत्तर प्रदेश में 14 साल का एक लड़का स्कूल दौड़ प्रतियोगिता के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हो गया था. डॉक्टरों का कहना है कि युवाओं में तनाव, जंक फूड, नींद की कमी और व्यायाम की कमी जैसे कारणों से दिल से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. यह घटनाएं सभी के लिए एक चेतावनी हैं कि सेहत को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Bagalkot,Bagalkot,Karnataka