ओडिशा में कालबैसाखी तूफान की दस्तक, आसमान से बरसा काल, 15 लोगों की मौत

4 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 18:10 IST

Odisha Weather News:

ओडिशा में कालबैसाखी तूफान की दस्तक, आसमान से बरसा काल, 15 लोगों की मौत

बिजली गिरने से ओडिशा में काफी नुकसान पहुंचा है. (फाइल फोटो)

भुवनेश्वर. ओडिशा के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन नाबालिगों सहित 15 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को ओडिशा के विभिन्न जगहों पर नॉरवेस्टर (कालबैसाखी) तूफान ने दस्तक दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कोरापुट जिले के परीडीगुडा गांव में एक झोपड़ी में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग महिला और उसकी पोती समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतकों की पहचान परीडीगुडा निवासी ब्रूडी माडिंगा और उनकी पोती कासा माडिंगा तथा कोरापुट जिले के कुंभारीगुडा क्षेत्र की अंबिका कासी के रूप में हुई है. मृतक ब्रूडी माडिंगा के पति हिंगू की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जो तूफान में घायल हो गए थे.

इसी तरह, कोरापुट जिले के सेमिलीगुडा ब्लॉक के 32 वर्षीय दासा जानी की शुक्रवार दोपहर को अपने गांव के पास नदी में मछली पकड़ते समय बिजली गिरने से मौत हो गई. नबरंगपुर जिले के उमरकोट ब्लॉक के बेनोरा गांव में शुक्रवार दोपहर को बिजली गिरने से चैत्यराम माझी और उनके भतीजे ललिता माझी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन ललिता ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

चैत्यराम का उमरकोट प्रखंड के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच, शुक्रवार शाम को जाजपुर जिले के जेनापुर पुलिस सीमा के अंतर्गत बुदुसाही गांव में बाहर खेल रहे दो नाबालिगों की बिजली गिरने से मौत हो गई. शुक्रवार दोपहर गजपति जिले के उदयगिरी थाना क्षेत्र में वज्रपात के कारण दमयंती मंडल नामक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूत्रों ने दावा किया कि शुक्रवार दोपहर को गंजम जिले में दो और ढेंकनाल जिले के कामाख्यानगर क्षेत्र में एक सहित तीन और लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई. शुक्रवार दोपहर को राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई और ‘नॉरवेस्टर’ के कारण वज्रपात हुआ. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 2022 और 2024 के दौरान राज्य में बिजली गिरने से 1,075 लोगों की मौत हुई थी.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Bhubaneswar,Khordha,Odisha

homenation

ओडिशा में कालबैसाखी तूफान की दस्तक, आसमान से बरसा काल, 15 लोगों की मौत

Read Full Article at Source