चिनाब नदी को लेकर भारत ने बनाया खास प्लान, प्यासा-प्यासा हो जाएगा पाकिस्तान

7 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 18:32 IST

Indus Waters Treaty Update: भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर चिनाब नदी पर रणबीर नहर की लंबाई बढ़ाने की योजना बनाई है. इससे भारत की जलविद्युत क्षमता 3000 मेगावाट बढ़ेगी. पाकिस्तान की नींद उड़ जाएगी.

चिनाब नदी को लेकर भारत ने बनाया खास प्लान, प्यासा-प्यासा हो जाएगा पाकिस्तान

सिंधु नदी के जरिए पाकिस्तान के काफी हिस्सों को पानी की आपूर्ति होती है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया था.समझौता रद्द होने से पाकिस्तान को पानी की भारी किल्लत होने लगी.पाकिस्तान ने भारत से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है.

नई दिल्ली. भारत ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए एक नई प्लानिंग कर ली है. सिंधु नदी पर बने बांध को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिससे पाकिस्तान की रातों की नींद और दिन का चैन सब उड़ जाएगा. दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के बाद भारत को मिलने वाले पानी का अधिकतम इस्तेमाल करने की कोशिश के तहत केंद्र सरकार चिनाब नदी पर रणबीर नहर की लंबाई बढ़ाने की योजना पर विचार कर रही है.

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक भारत चिनाब से सीमित पानी का उपयोग करता रहा है जिसमें ज्यादातर सिंचाई के लिए होता है, लेकिन अब संधि के निलंबित होने पर इसका उपयोग, खासकर बिजली की मांग को पूरा करने के लिए ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में बढ़ाए जाने की गुंजाइश है.

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि भारत नदियों पर अपनी मौजूदा जलविद्युत क्षमता को लगभग 3000 मेगावाट बढ़ाने की योजना बना रहा है जिसका इस्तेमाल पहले पाकिस्तान कर रहा था और जलविद्युत क्षमता बढ़ाने के संबंध में अध्ययन की योजना बनाई जा रही है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक प्रमुख योजना रणबीर नहर की लंबाई को 120 किलोमीटर तक बढ़ाने की है.’’ उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि बुनियादी ढांचे के निर्माण में समय लगता है, इसलिए सभी हितधारकों से प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, कठुआ, रावी और परागवाल नहरों से गाद निकालने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

वर्ष 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुई सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और इसकी सहायक नदियों के पानी के वितरण और उपयोग से संबंधित है. लेकिन भारत ने पहलगाम हमले के बाद संधि को निलंबित करने का फैसला किया और तब से भारत कहता आ रहा है कि संधि तब तक निलंबित रहेगी ‘‘जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और स्थायी रूप से सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करना नहीं छोड़ देता.’’

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Jammu and Kashmir

homenation

चिनाब नदी को लेकर भारत ने बनाया खास प्लान, प्यासा-प्यासा हो जाएगा पाकिस्तान

Read Full Article at Source