पाक ने बदला अटैक का पैटर्न, दिन में भी दाग रही ड्रोन, सेना दे रही करारा जवाब

5 hours ago

Live now

Last Updated:May 10, 2025, 10:04 IST

India Pakistan War News Live Updates: खबर आ रही है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी, सियालकोट, लाहौर और पेशावर के ऊपर कई ड्रोन मंडरा रहे हैं. इधर भारत ने नूर खान एयर बेस, मुरीद और शोरकोट में पाकिस्तानी वाय...और पढ़ें

पाक ने बदला अटैक का पैटर्न, दिन में भी दाग रही ड्रोन, सेना दे रही करारा जवाब

पाकिस्तान से जंग को देखते हुए बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट किया गया.

India Pakistan War News Live Updates:  भारत के गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले बताया गया कि पाकिस्तान के तीन शहरों में ब्लास्ट हुए हैं. भारत ने ने नूर खान एयर बेस, मुरीद और शोरकोट में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर हमला किया है.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज चौथे दिन भी सीमा पर जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्‍तान की तफ से राजस्‍थान से लेकर पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर से सटी सीमाओं पर उकसावे की कार्रवाई की गई है. पाकिस्‍तान के ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्‍मू, कठुआ में पाकिस्‍तान के ड्रोन देखे गए.

भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाब में पाकिस्तान के वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक रडार सिस्टम नष्ट हुआ. यह भारत की साइलेंट किलर हथियारों, जैसे रुद्रम-1, SCALP, और स्काई स्ट्राइकर ड्रोनों की क्षमता को दर्शाता है.

India Pakistan War News Live Updates: जम्मू से ग्राउंड रिपोर्ट से पता चला कि पाकिस्तान अटैक का पैटर्न बदला है

India Pakistan War 2025 LIVE Updates:  भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का पैटर्न बदलने लगा है. अभी तक पाकिस्तानी सेना केवल रात में हमला करती थी. अब तो रात से हमला करने लगी है. जम्मू में मौजूद हमारी रिपोर्टर ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दिन के समय भी ड्रोन गिर रहे हैं. इसके सबूत उन्होंने दिखाए.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड तबाह

India Pakistan War News Live Updates: बीएसएफ जम्मू ने पाकिस्तान के जिला सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया. बीती रात लगभग 9 बजे, पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. बीएसएफ ने उचित तरीके से जवाब दिया, जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा. अखनूर क्षेत्र के सामने जिला सियालकोट के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया. भारत की संप्रभुता की रक्षा करने का हमारा संकल्प अडिग है.

India Pakistan War News Live Updates: रक्षा मंत्रालय में तीनों सेना प्रमुख की बैठक, इधर में गोले बरसा रहा पाक

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रक्षा मंत्रालय में बैठक की. उरी सेक्टर में तनाव बढ़ा, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से नागरिक ठिकानों पर तोपों से गोलाबारी की जा रही है. उरी सेक्टर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, क्योंकि पाकिस्तान लगातार रुक-रुक कर तोपों से नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है. भारतीय सेना इस गोलाबारी का कड़ा जवाब दे रही है. रिपोर्टों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन हमलों को नाकाम किया गया है. नागरिक इलाकों में काफी दहशत है. हालांकि, प्रशासन ने बारामूला जिले के संवेदनशील इलाकों में लोगों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. इन इलाकों से लोगों को निकाला गया है. इन लोगों के लिए विशेष शिविर बनाए गए हैं.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: अमेरिकी विदेशमंत्री का पाकिस्तानी सेना प्रमुख को फोन- जंग खत्म करो

India Pakistan War News Live Updates: अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख को फोन करके तनाव कम करने को कहा है. उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया है. भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की.

India Pakistan War News Live Updates: भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगी

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई दुश्मन के हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी वायु रक्षा इकाइयों द्वारा दुश्मन के ड्रोन को तुरंत ही नष्ट कर दिया गया. भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह ज़बरदस्त प्रयास अस्वीकार्य है. #भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: जालंधर में फिर से धमाकों की आवाज,

India Pakistan War News Live Updates: पंजाब के जालंधर में सुबह-सुबह धमाकों की आवाज आनी शुरू हो गई. शनिवार सुबह 8:35 पर तीन धमाके सुनाई दिए. वहीं, अमृतसर के गांव भुट्टेबड़ वडाला में एक घर के अंदर ड्रोन गिरने से आग लग गई. सेना ने मौके पर पहुंच कर बुझाई आगजांच जारी. किसी जानी नुकसान की नहीं खबर.

India Pakistan War News Live Updates: टीटीपी और बलूच सेना ने 22 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच, दक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर एक सनसनीखेज हमला हुआ, इस हमले में 20 सुरक्षाकर्मी मारे गए. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली। बलूच विद्रोहियों के साथ झड़प में दो और पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सिरसा गांव में मिला मिसाइल का अवशेष, फिरोजपुर में फिर से बजने लगे हैं सायरन

India Pakistan War News Live Updates: हरियाणा के सिरसा के गांव ख्वाजा खेड़ा के खेतों में मिला अवशेष मिले हैं. ड्रोन मिसाइल अवशेष के मिले हैं. यहां मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वायु सेना के अधिकारी भी मौजूद हैं. इधर, फिरोजपुर में एक बार फिर सायरन बजने शुरू हो गए हैं. डी सी फिरोजपुर ने लोगो को अपने घरों के अंदर रहने की अपील की है. ग्रीन सिग्नल के बाद ही निकले घर से बाहर.

India Pakistan War News Live Updates: भारत के किन जगहों पर किया हमला- पाक ने अमेरिकी मीडिया को बताया

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पाकिस्तानी सेना ने सीएनएन से बात करते हुए बताया कि उसने भारत और भारत प्रशासित कश्मीर में कई ठिकानों पर हमला किया है. ये लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LoC) के पास या उसके आस-पास के स्थान हैं जो विवादित कश्मीर क्षेत्र को नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच विभाजित करते हैं.यहां पांच भारतीय सैन्य ठिकानों के बारे में बताया गया है, जिनके बारे में उनका कहना है कि उन्होंने उन पर हमला किया है:-

ब्रिगेड मुख्यालय केजी टॉप फील्ड सप्लाई डिपो उरी आर्टिलरी गन पोजिशन डेरंग्यारी ब्रह्मोस बैटरी साइट नगरोटा उधमपुर एयर फील्ड

संयम बरते भारत-पाकिस्तान- जी7

जी7 देशों ने भारत और पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव में और वृद्धि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा पैदा करती है. हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं. हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं. भारत और पाकिस्तान को शांतिपूर्ण परिणाम के लिए सीधी बातचीत में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम घटनाओं पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. साथ ही तेजी से और स्थायी कूटनीतिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हैं.

Operation Sindoor LIVE Update: श्रीनगर में कई जगहों पर धमाका

India Pakistan War News Live Updates: श्रीनगर में शनिवार सुबह एक के बाद एक कई धमाके सुने गए. भारतीय सेना ने कल देर रात यहां कई जगहों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया था. अधिकारियों के अनुसार, हवाई अड्डे सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के पास ब्लास्ट के धमाके सुने गए. धमाके की आवाज सुनते ही शहर में सायरन बजने लगे. शहर और घाटी के अधिकांश हिस्सों में बिजली भी काट दी गई है.

India Pakistan War News Live Updates: भारत के हमले बौखलाया पाकिस्तान, बुलाई नेशनल कमांड की बैठक

Operation Sindoor LIVE Update: भारत के हमले से पाकिस्तान में त्राहिमाम मचा हुआ है. पाकिस्तान की बौखलाहट इससे साफ दिखती है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है. यह अथॉरिटी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसला लेती है.

Operation Sindoor LIVE Update: 48 घंटों के लिए इस्लामाबाद में पेट्रोल पंप बंद

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्तान में दहशत का माहौल बरकरार है. शनिवार को तड़के सरकार ने इस्लामाबाद में सभी पेट्रोल पंप 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश दे दिए. हमारे सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने देश में ईंधन की कमी को देखते हुए ऐसा कदम उठाया है.

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्तान के निशाने पर जम्मू, शंभू मंदिर पर हमला

Operation Sindoor LIVE Update: रक्षा सूत्रों ने बताया कि जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे. घाटी के रूप नगर इलाके में पाकिस्तान सेना ने शंभू मंदिर पर हमले किए हैं. जम्मू पुलिस प्रोजेक्टाइल के टुकड़े इकट्ठा कर रही है. वहीं, अमृतसर के मुगलानी कोट गांव में  ड्रोन के मलबे के गोले मिले हैं.

Operation Sindoor LIVE Update: पाक के दो फाइटर जेट डाउन, डोडा में रेड अलर्ट

India Pakistan War News Live Updates:  भारतीय सेना ने तड़के दो पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया है. पहला श्रीनगर के लासजन के पास और दूसरा उत्तरी कश्मीर में. इधर, सीमा पर चल रहे तनाव और लगातार हो रही भारी गोलाबारी को देखते हुए, डोडा जिला प्रशासन  ने सभी निवासियों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. सभी नागरिकों को सख्त सलाह दी गई है कि वे अगले आदेश तक घर के अंदर ही रहें. अनावश्यक आवाजाही से बचें. सुरक्षा और संरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं, और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

भारत पाकिस्तान युद्ध LIVE Update: जैसलमेर में तड़के गिरा बम जैसा

भारत पाकिस्तान वॉर LIVE Update: जैसलमेर के मंगलियों की ढ़ाणी के पास ड्रोन का मलबा मिला. सुबह तड़के 4.10 मिनट पर बमनुमा वस्तु गिरा है. मिसाइल या ड्रोन से हो सकता है. धरती पर गिरने बड़े धमाके के साथ आग लगी. आग के बाद धरती सफेद हो गई. ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दे दी है.

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बनयान उल मरसूस

Operation Sindoor LIVE Update: पाकिस्तान ने भारत के जवाब में ऑपरेशन बनयान उल मरसूस की कोशिश की है. इस ऑपरेशन में पूरे भारत में कई ठिकानों पर हमला किया जा रहा है. वहीं, ब्यास में के पास ब्रह्मोस स्टोरेज साइट में मूवमेंट देखी गई है. एडीएस पिछले 10 मिनट में पठानकोट में करीब 20 धमाके सुन रहा है. दो अलग-अलग आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो शायद मिसाइलों और ड्रोन के गिराए जाने की हैं. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की कोशिश नाकाम कर दी गई.

Operation Sindoor LIVE Update: पाकिस्तान का फाइटर जेट तबाह, श्रीनगर एयरबेस से 5 मिसाइलें दागी गईं

India Pakistan War News Live Updates: सेवेरे सवेरे ताजा खबर आ रही है कि भारत ने पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट को मार गिराया है. वहीं, श्रीनगर एयरबेस से पाकिस्तान की ओर 5 मिसाइलें दागी गईं हैं. वहीं भारत ने सुबह-सुबहभारत ने नूर खान एयर बेस, मुरीद और शोरकोट में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर हमला किया है. हालांकि, पाकिस्तानी डीजी आईएसपीआर के हवाले से बताया गया कि सभी पाकिस्तानी संपत्ति सुरक्षित हैं. मगर खबर ये भी है कि सैन्य बेस में मौजूद कई विमान तबाह हो गए हैं.

India Pakistan War News Live Updates: भारत-पाकिस्‍तान तनाव पर जी7 देशों ने जारी किया बयान, दोनो देशों से संयम बरतने की अपील

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर जी7 विदेश मंत्रियों की तरफ से बयान जारी किया गया है. स्‍टेटमेंट में कहा गया कि हम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के जी7 विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं. आगे की सैन्य एक्टिविटी स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है। हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं. हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं और दोनों देशों को शांतिपूर्ण परिणाम की दिशा में सीधे संवाद में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना जारी रखते हैं और एक त्वरित और स्थायी राजनयिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हैं.

India Pakistan War News Live Updates: पाकिस्‍तान के 3 एयरबेस पर धमाकों के बाद भारत के सभी बड़े शहरों में हाई अलर्ट

भारत पाकिस्‍तान युद्ध लाइव अपडेट: सीएनएन न्‍यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान के तीन बड़े एयरबेस पर धमाके होने के बाद भारत के तमाम बड़े शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर‍ दिया गया है. पाकिस्तान को इन हमलों में काफी नुकसान हुआ है. हमले के बाद पाकिस्‍तानी एयरफोर्स अपनी मशीनें चालू तक नहीं कर पा रही है. इस्लामाबाद, रावलपिंडी, सियालकोट, लाहौर और पेशावर के ऊपर कई ड्रोन मंडरा रहे हैं. इसके अलावा गुजरांवाला, अटक और अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन मंडरा रहे हैं.

homenation

पाक ने बदला अटैक का पैटर्न, दिन में भी दाग रही ड्रोन, सेना दे रही करारा जवाब

Read Full Article at Source