Last Updated:September 30, 2025, 12:00 IST
Sleeper Vande Bharat Express News- स्लीपर वंदेभारत जल्द आने वाली है.हालांकि अभी इसका रूट तय नहीं है,लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि कोलकाता से दिल्ली के बीच में चलेगी.इस ट्रेन में कोचों की संख्या कितनी होगी. आइए जानें-

नई दिल्ली. वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद अब लोगों को स्लीपर वंदेभारत का इंतजार है, जो लंबी दूरी वाले शहरों के बीच चलेगी. अगले माह इसे चलाने की तैयारी है. लोगों के मन सवाल उठ रहा है कि पहले वंदेभारत एक्सप्रेस 16 कोच की थी, तो क्या पहली स्लीपर भी 16 कोच की होगी या कोचों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है. आइए जानते हैं कि कितने कोच होंगे पहली स्लीपर वंदेभारत में.
रेल मंत्रालय के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार के अनुसार पहली स्लीपर वंदेभारत आईसीएफ चेन्नई में तैयार हो रही है. इसमें 16 कोच होंगे. राजधानी एक्सप्रेस की तरह एसी1, एसी2 और एसी 3 क्लास होंगे. पूरी ट्रेन में एक बार में 1128 यात्री सफर कर सकते हैं. इसी स्पीड भी 180 किमी. के अनुसार डिजाइन की गयी है. उन्होंने कहा कि अभी आगे जरूरत के अनुसार इसमें भी कोचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. चूंकि ये ट्रेन लंबी दूरी के बीच चलेगी, इसलिए एक साथ में दो ट्रेन सेट की जरूरत होगी, एक ट्रेन पहले से तैयार है, जो दिल्ली के शकूरबस्ती में खड़ी है, दूसरी ट्रेन आईसीएफ चेन्नई में लगभग तैयार है.
मौजूदा वंदेभारत से है अलग
यह मौजूदा वंदेभारत ट्रेनों से अलग होगी. इसमें स्लीपर कोच होंगे. एसी फर्स्ट क्लास, टू-टियर और थ्री-टियर स्लीपर बर्थ होंगी, जो रात के सफर को हवाई जहाज जैसा आरामदायक बनाएंगी. ट्रेन में सॉफ्ट लाइटिंग, ऑटोमेटिक दरवाजे, बायो-टॉयलेट, सीसीटीवी, एलईडी स्क्रीन और आधुनिक इंटीरियर होंगे. सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम, क्रैश-प्रूफ डिजाइन और एंटी-क्लाइंबर फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
एग्जीक्यूटिव क्लास जैसी सुविधा एसी फर्स्ट में
वंदेभारत में चेयरकार और एग्जक्यूटिव क्लास में जिस तरह फर्क होता है. उसी तरह थर्ड व सेकेंड एसी की तुलना में फर्स्ट एसी में फर्क होगा. इस क्लास में अधिक सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी. इसमें बर्थ और गद्देदार होंगी. कोशिश की जा रही है कि फ्लाइट जैसी सुविधाएं इस श्रेणी के यात्रियों को दी जाएं. इसके अलावा अन्य श्रेणी की तुलना में इसमें खाना-पान भी खास होगा. इसके अलावा इन कोचों में अटेंडेंट की संख्या भी अधिक होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 30, 2025, 12:00 IST