पहलगाम हमले में किन-किन लोगों की गई जान, कौन-कितने लोग घायल, यहां देखें लिस्ट

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 06:07 IST

Tourists List Killed In Pahalgam: एक बार फिर से भारत के आन को चोट देने की कोशिश की गई. आतंकवादियों ने मासूमों की जान लेकर भारत की आन पर चोट करने की कोशिश की है. पहलगाम जो कि जम्मू-कश्मीर का एक प्रसिद्ध टूरिस्ट ...और पढ़ें

पहलगाम हमले में किन-किन लोगों की गई जान, कौन-कितने लोग घायल, यहां देखें लिस्ट

पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले और घायल सैलानियों की सूची.

Tourists List Killed In Pahalgam: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने भारत को ना भूलने वाला दर्द दिया है. 2019 के बाद से कश्मीर की घाटी में सबसे बड़ा टेरोरिस्ट अटैक था. मंगलवार का दिन था, देश विदेश से आए सैलानी यहां के मौसम का आनंद ले रहे थे, तभी गोलियों की तरह-तरह से लोग कांप उठे. दहशतगर्दो ने नाम पूछ-पूछ कर आईडी देख-देख कर लोगों को भूनना शुरू कर दिया.

इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल है. घटना के खिलाफ देशभर में रोष का माहौल है. प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका के दौरे से भारत वापस लौट रहे हैं, जो सीएसएस की बैठक में भाग लेंगे. इधर, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में जवानों के साथ मुस्तैद है. आगे की कार्रवाई के लिए डायरेक्ट कर रहे हैं.

इस आतंकी हमले में मरने वालों की लिस्ट जारी की गई है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हवाले से खबर है की महाराष्ट्र से छह टूरिस्टों की हत्या हुई है चार लोग गंभीर रूप से घायल है. वही इस आतंकी हमले में मरने वालों में दो विदेशी भी शामिल है.

पहलगाम हमले में मरने वाले टूरिस्टों की सूची.

शाम 8 बजे तक मरने वाले टूरिस्टों और उनके राज्य की जानकारी दी गई. इस हमले में महाराष्ट्र से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई घायल हैं. पुणे के संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे, पनवेल (मुंबई) के दिलीप देसले, अतुल मोने, हेमंत जोशी और कल्याण-डोंबिवली के संजय लेले की इस हमल में मौत हो गई है. वहीं, पनवेल के ही माणिक पटेल और एस भालचंद्र राव गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि जगदाले की पत्नी भी पुणे से हैं, जो इस हमले में घायल हैं. इसके अलावा, नागपुर के रूपचंदानी परिवार के तीन सदस्य भी घायल हुए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से इसकी पुष्टि की है कि डोंबिवली के मोने के दो रिश्तेदार हेमंत जोशी और संजय लेले भी मारे गए है, तीनों की उम्र 45 से 50 साल के बीच है. वे अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ रविवार को अहमदाबाद के रास्ते कश्मीर गए थे.

सीएम फडणवीस दो लोगों की मारे जाने की पुष्टि की 
सीएम फडणवीस ने एक्स पर लिखा, ‘मैं पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जान गंवाने वालों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना. हम शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. हम जम्मू-कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजयकुमार बिदारी से बात की और विस्तृत जानकारी ली. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के दो पर्यटकों दिलीप डिसले और अतुल मोने की जान चली गई है. स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस आतंकवादी हमले में महाराष्ट्र के दो लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक पनवेल के माणिक पटेल और दूसरे एस भालचंद्र राव हैं. सौभाग्य से दोनों की हालत स्थिर है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 23, 2025, 05:45 IST

homenation

पहलगाम हमले में किन-किन लोगों की गई जान, कौन-कितने लोग घायल, यहां देखें लिस्ट

Read Full Article at Source