Live now
Last Updated:April 30, 2025, 08:03 IST
India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम में निर्दोष हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव का माहौल है. भारत ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि हमला करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वाल...और पढ़ें

पहलगाम अटैके बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. (फोटो: पीटीआई)
India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम की बैसरन घाटी में निर्दोष हिन्दू पर्यटकों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का संबंध काफी तनावपूर्ण हो गया है. पीओके में पाकिस्तान ने जवानों का जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया है. बर्बर नरसंहार के बाद भारत के गुस्से को देखते हुए पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. पाकिस्तानी मंत्री खुलेआम यह कहते हुए पाए जा रहे हैं कि भारत हमला कर सकता है. शाहबाज शरीफ की सरकार अमेरिका और चीन जैसे देशों से हस्तक्षेप करने और तनाव को करने में मदद की अपील भी कर रहा है. दूसरी तरफ, भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है. पहलगाम नरसंहार के बाद मोदी कैबिनेट की आज यानी 30 अप्रैल 2025 को अहम बैठक होने वाली है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बुधवार को ही कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की भी अहम बैठक होने वाली है. इसमें मौजूदा हालात और आगे उठाए जाने वाले कदम को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार को समर्थन देने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है, इसके बाद हमारे साथ कोई सवाल नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी जो करना चाहें, वो करें.’ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से न्यूक्लियर हमले की धमकी देने के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे पास भी न्यूक्लियर पावर है, उनसे पहले है. मुझे वाजपेयी की याद आती है. जब मैं पोखरण उनके साथ गया था, तो उन्होंने कहा था कि हम कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे. जब तक कोई और हम पर पहला हमला नहीं करेगा, हिंदुस्तान ने कभी भी पहले आक्रमण नहीं किया है. हमेशा वही से हुआ है और हमने उसका जवाब दिया है. आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे, लेकिन अगर वे इसका इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे पास भी यह है. भगवान करे कि ऐसी बात न आए.’
कांग्रेस की अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हो रही बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने अपने नेताओं को सर्कुलर जारी किया है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कहा है कि पार्टी लाइन से हटकर कोई भी बयान नहीं दें. आतंकी हमले को लेकर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कांग्रेस ने अपने नेताओं को कहा कि वे केवल कांग्रेस कार्यसमिति की 24 अप्रैल को संपन्न हुई बैठक में पारित आधिकारिक प्रस्ताव के अनुरूप ही सार्वजनिक बयान दें. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि यह समय एकता, परिपक्वता और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र के साथ खड़े होने का है. कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस कार्यसमिति प्रस्ताव ही इस संवेदनशील मुद्दे पर पार्टी की एकमात्र सार्वजनिक अभिव्यक्ति होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 08:03 IST