Last Updated:May 09, 2025, 09:27 IST
Nuh Mewat News: मुस्लिम नहिला एहशुमा की मृत्यु के बाद बेटी के ससुराल वालों ने बताया कि उसकी मौत बीमारी के कारण हुई है. हालांकि, बाद में महिला की बहन को ही उसका पति भगाकर ले गया था और शादी कर ली थी. तब ससुर ने श...और पढ़ें

पुलिस और डाक्टरों की टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
मेवात. हरियाणा के मेवात जिले के पुनहाना थाना अंतर्गत गांव नंगला जमालगढ़ में कोर्ट के आदेश पर 11 महीने बाद एक महिला की कब्र को खोदकर शव बाहर निकाला गया है. महिला राजस्थान के काला घाटा गांव की बेटी थी, जिसकी शादी साल 2010 में नंगला जमालगढ़ गांव के रहने वाले रजाक के साथ हुई थी.
मृतक महिला के परिवार के मुताबिक, महिला के पांच बच्चे हैं. महिला की मौत के बाद तो परिवार के लोगों ने बिरादरी तौर पर फैसला कर लिया था, लेकिन बाद में हत्या का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया.
करीब 11 महीने बाद कोर्ट से महिला की कब्र खोदने का आदेश आया तो पुनहाना पुलिस व डाक्टरों की टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
मृतक महिला के पिता खुर्शीद ने बताया कि जब उनकी लड़की एहशुमा की मृत्यु हुई थी तो बेटी के ससुराल वालों ने बताया कि एहशुमा की मृत्यु बीमारी के कारण हुई है. उसी को सच मान कर लड़की के शव को दफना दिया था, लेकिन लड़की की मौत के कुछ ही रोज़ बाद उसके पति ने मेरी दूसरी बेटी को भगा कर शादी कर ली, जिसके बाद हमें शक हुआ कि इस लड़की के चक्कर में एहशुमा की हत्या की है. इसके बाद हमने मामले को सिविल कोर्ट में डाला. कुछ महीने बाद सिविल कोर्ट से मामले को विड्रॉल कराकर हाईकोर्ट में डाला. हाईकोर्ट में लगभग सात महीना तक सुनवाई चली और कोर्ट ने पुनहाना थाना को कब्र खोदने का आदेश दिया, जिस पर गुरुवार को कब्र को खोदा गया है. इस मामले को लेकर नगला जमालगढ़ गांव के लोगों ने बताया कि महिला की मौत बीमारी के चलते हुई थी. गलत आरोप लगाए गए हैं.
गांव के सरपंच ताज मोहम्मद ने बताया कि इस मामले में पंचायत के माध्यम से एक बार दोनों पक्षों का राजीनामा भी हो गया था. लेकिन लड़की के परिजन नहीं मानें और उन्होंने मामले को कोर्ट में डाल दिया। जिस पर ये कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा कि ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला की मौत का कारण क्या रहा होगा.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें