Last Updated:July 16, 2025, 07:51 IST
Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट 6E-2482 का रनवे छोटा पड़ गया, पायलट ने सूझबूझ से विमान को दोबारा उड़ाया और 173 यात्रियों को बचाया. 2000 में अलायंस एयर हादसे में 60 लोगों की मौत हुई थी.

पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, पायलट की सूझबूझ से बची 173 जानें.
हाइलाइट्स
पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला.पायलट की सूझबूझ से 173 यात्रियों की जान बची.2000 में अलायंस एयर हादसे में 60 लोगों की मौत हुई थी.Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट पर एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते बचा. इंडिगो की फ्लाइट 6E-2482 दिल्ली से पटना आ रही थी. तभी विमान के लिए पटना एयरपोर्ट का रनवे ही छोटा पड़ गया. पटना एयरपोर्ट पर लैडिंग के दौरान रनवे ओवरशूट करने की नौबत आ गई. इसके बाद पायलट ने विमान को दोबारा उड़ाने का फैसला लिया. इस विमान में 173 यात्री सवार थे. पायलट के सूझबूझ ने पटना एयरपोर्ट पर बड़े हादसे को टाल दिया. अगर विमान को दोबारा उड़ाने यानी गो-अराउंड का फैसला नहीं लिया गया होता तो यह पटना के पोलो रोड स्थित मंत्रियों और अफसरों के आवास से टकरा सकता था. अगर ऐसा होता तो ठीक उसी तरह की चीख-पुकार मचती, जैसा आज से 25 साल पहले साल 2000 में मची थी.
जी हां, पटना एयरपोर्ट पर भले ही आज बड़ा हादसा टल गया, मगर इस घटना ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. साल 2000 की बात है. पटना में एक ऐसा विमान हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. यह संयोग ही है कि पटना में विमान ओवरशूट वाली नौबत की घटना 15 जुलाई 2025 की है. जबकि साल 2000 में जो दर्दनाक हादसा हुआ था, उसकी 17 जुलाई 2000 थी. यानी महीना सेम था. वह घटना तब की है, जब अलायंस एयर का एक विमान (संख्या 7412) पटना के गर्दनीबाग में जमीन पर आ गिरा था. इस हादसे में 60 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी.
25 साल पुराना वो खौफनाक मंजर
तारीख थी 17 जुलाई 2020. सुबह का वक्त था. कोलकाता से अलायंस एयर का बोइंग 737-200 विमान (फ्लाइट नंबर सीडी-7412) कोलकात से दिल्ली के लिए उड़ा था. पटना में इसका एक स्टॉप था. विमान कोलकाता से सुबह करीब 6:30 बजे उड़ा था. करीब 7.30 बजे पटना में पहला स्टॉपओवर लेने वाला था. 7.30 बजे जब विमान जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था, तभी विमान आसमान में डगमगा गया. उस दिन पटना का मौसम खराब था. इसके कारण विमान को लैंडिंग में परेशानी हो रही थी. पायलट ने एक बार लैंडिंग का प्रयास किया, मगर सफल नहीं पाए.
कितनी हुईं थी मौतें
इसके बाद पायलट ने दोबारा लैंड कराने की कोशिश की. तभी विमान का संतुलन बिगड़ गया. देखते ही देखते विमान डगमगाया और बलखाने लगा. रनवे से महज 2 किलोमीटर पहले गर्दनीबाग के रिहायशी इलाके में विमान जमीन पर धड़ाम से गिरा और विस्फोट के साथ क्रैश हो गया. कटी पतंग की तरह विमान के दो टुकड़े हो गए थे. इस हादसे में विमान में सवार 55 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों समेत गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवास के 5 लोगों की जान चली गई थी. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे.
कैसे मची थी अफरा-तफरी
जैसे ही विमान गर्दनीबाग के रिहायशी इलाके में गिरा, इलाके में अफरा-तफरी मच गई. चारों तरफ आग और धुएं का गुबार फैल गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं क्योंकि विमान के गिरने से कई घरों में आग लग गई थी. सेना, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. बहरहाल, आज अगर विमान ओवरशूट कर जाता तो कुछ वैसा ही मंजर आज होता, जैसा 2000 में हुआ था. मगर पायलट ने दोबारा उड़ाकर हादसे से विमान को बचा लिया.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Patna,Patna,Bihar