Last Updated:September 13, 2025, 19:37 IST
Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि पैसे लेकर चौकियों का बंटवारा किया जा रहा है और अनुभवहीन युवकों को तैनात किया जा रहा है. साथ ही चेतावनी दी कि हालात न सुधरे तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर धरने पर बैठेंगे.

गाजियाबाद (रोहित सिंह): लोनी क्षेत्र से विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) ने गाजियाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जिले में पैसे लेकर पुलिस चौकियों का बंटवारा किया जा रहा है और अनुभवहीन युवकों को सीधे चौकियों की जिम्मेदारी सौंप दी जा रही है. विधायक ने बताया कि 21 साल के नौजवानों को लोनी जैसी संवेदनशील जगहों पर चौकी प्रभारी बना दिया जाता है.
जबकि, अनुभवी पुलिसकर्मी लाइन में बैठे रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये चौकी इंचार्ज मोबाइल पर वक्त बिताते हैं और फील्ड में जनता की सुनवाई नहीं करते.
ढाई लाख में मिलती है चौकी, मेरे पास रिकॉर्डिंग है: नंदकिशोर गुर्जर
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया कि तीन दरोगाओं ने स्वयं यह बात स्वीकार की है कि उन्होंने ढाई लाख रुपये देकर चौकी पाई है और इस संबंध में उनके पास ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है. उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर भी लगाए आरोप
विधायक ने कहा कि गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, चाहे वो एसीपी हों या सीपी, किसी की भी बात नहीं सुनते. न विधायक की, न सांसद की, और न ही आम जनता की. अगर आप किसी बड़े पुलिस अधिकारी से मिलने जाएं, तो वह हमेशा मीटिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हवाला देकर टाल देते हैं. फील्ड में जाकर असल स्थिति जानने की कोशिश नहीं करते.
CM आवास पर धरने की चेतावनी
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसीपी से लेकर सीपी तक जमीन और अन्य मामलों में ढिलाई बरतते हैं. यहां तक कि उनके पत्रों के बावजूद कई मामलों में कार्रवाई नहीं की गई. विधायक ने कहा कि ढाई लाख रुपये देकर चौकियां मिल रही हैं. अधिकारी जनता की सुनवाई नहीं करते. अगर हालात जल्द नहीं सुधरे तो मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर धरने पर बैठूंगा.
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा...और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Ghaziabad,Uttar Pradesh
First Published :
September 13, 2025, 18:56 IST
नहीं सुनते अधिकारी, MLA नंदकिशोर गुर्जर के आरोपों से पुलिस महकमे में हड़कंप