न शताब्‍दी-न राजधानी, रेलवे ने चलाई इस शहर को सीधा वंदेभारत एक्‍सप्रेस

9 hours ago

Last Updated:November 08, 2025, 10:07 IST

जहां पर अभी तक एक भी सीधी रेगुलर ट्रेन नहीं थी. केवल सीधी स्‍पेशल ट्रेन चलती थी, लोगों को आने जाने के लिए ट्रेनें बदल-बदल कर सफर करना पड़ता था, लेकिन अब सीधा वंदेभारत एक्‍सप्रेस चलेगी. पता है यह किस शहर के बीच चल रही है, नहीं तो आइए जानते हैं.

 न शताब्‍दी-न राजधानी, रेलवे ने चलाई इस शहर को सीधा वंदेभारत एक्‍सप्रेसबनारस खजुराहो वंदेभारत एक्‍सप्रेस.

वाराणसी. सामान्‍य तौर सेमी हाई स्‍पीड यानी वंदेभारत ट्रेन बड़े शहरों के बीच चलती है या उन शहरों के बीच चलती है, जहां पर पहले से शताब्‍दी, राजधानी चल रहीं होती हैं. पर यह वंदेभारत ऐसे शहर को शुरू हो रही है, जहां पर अभी तक एक भी सीधी रेगुलर ट्रेन नहीं थी. केवल सीधी स्‍पेशल ट्रेन चलती थी, लोगों को आने जाने के लिए ट्रेनें बदल-बदल कर सफर करना पड़ता था, लेकिन अब सीधा वंदेभारत एक्‍सप्रेस चलेगी. पता है यह किस शहर के बीच चल रही है, नहीं तो आइए जानते हैं.

प्रधानमंत्री ने आज एक साथ चार वंदेभारत एक्‍सप्रेस का उद्घाटन किया है. इसमें से एक वाराणसी खजुराहो वंदेभारत एक्‍सप्रेस है. यह ट्रेन उत्‍तर पूर्व रेलवे द्वारा चलाई जा रही है. रेल मंत्रालय के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार ने बताया कि यह खजुराहो के लिए सौगात से कम नहीं है. अभी तक यहां के लिए वाराणसी और खजुराहो के बीच एक भी सीधी ट्रेन नहीं थी. लोगों ट्रेन बदल -बदल कर जाना पड़ता था. इसके अलावा एक-दो साप्‍ताहिक में स्‍पेशल ट्रेनें थीं. इस वजह से लोगों को सफर करने में परेशानी होती थी. लेकिन अब लोगों को राहत मिलेगी.

इसके शुरू होने के बाद लोग एक दिन में काम करके वापस भी आ सकते हैं. यानी वंदेभारत एक्‍सप्रेस में सुबह बैठें और शाम तक वापस लौट सकते हैं. खजुराहो के अलावा इससे बांदा, महोबा, कर्वी और चित्रकूट की ओर आने जाने वाले को राहत मिलेगी. डायरेक्‍ट ट्रेन न होने की वजह से लोगों का काफी समय बर्बाद होता था और पैसे भी खूब खर्च होता था. पर अब वंदेभारत शुरू होने से उनका समय और पैसे दोनों की बचत होगी. यहां पर लंबे समय से ऐसी ट्रेन की डिमांड थी. भारतीय रेलवे ने लोगों के लिए वंदेभारत जैसी शाही ट्रेन उपलब्‍ध करा दी है. यह ट्रेन रेगुलर सर्विस में शुरू हो जाएगी, जिससे लोग आईआरसीटीसी या विंडो से बुक करा सकेंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Varanasi,Uttar Pradesh

First Published :

November 08, 2025, 10:07 IST

homenation

 न शताब्‍दी-न राजधानी, रेलवे ने चलाई इस शहर को सीधा वंदेभारत एक्‍सप्रेस

Read Full Article at Source