अरुणाचल में वैज्ञानिकों ने खोजीं दो दुर्लभ प्रजातियां, भारत में पहली बार मिलीं

5 hours ago

Live now

Last Updated:November 08, 2025, 15:08 IST

Today LIVE: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर बिजनेस, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की हर हलचल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें News18हिंदी के साथ.

अरुणाचल में वैज्ञानिकों ने खोजीं दो दुर्लभ प्रजातियां, भारत में पहली बार मिलीं

Today LIVE: बोटैनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (BSI) के वैज्ञानिकों ने अरुणाचल प्रदेश में दो बेहद दुर्लभ Hoya प्रजातियों की खोज की है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को इस खोज की जानकारी देते हुए वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी और कहा कि यह खोज अरुणाचल की जैविक संपन्नता का प्रमाण है. BSI की इटानगर रीजनल सेंटर की टीम ने Hoya chinghungensis और Hoya acuminata प्रजातियां खोजी हैं. इनमें से Hoya chinghungensis भारत में पहली बार दर्ज हुई है, जबकि Hoya acuminata अरुणाचल में पहली बार पाई गई है. ये खोजें ईस्ट कामेंग, पाक्के केसांग और लॉन्गडिंग जिलों में विस्तृत फ्लोरिस्टिक सर्वे के दौरान की गईं.

मुख्यमंत्री खांडू ने कहा, ‘यह अरुणाचल के वैज्ञानिकों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है. हमारे जंगलों में अब भी अनेकों अनदेखे रहस्य छिपे हैं, जो आगे और नई खोजों का इंतजार कर रहे हैं.’ Hoya जीनस, जिसे आमतौर पर ‘वैक्स प्लांट’ कहा जाता है, अपनी सुंदर सितारा-आकार की फूलों और पारिस्थितिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की स्थायी समिति ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में 13 रक्षा परियोजनाओं को मंजूरी दी है. हाल ही में हुई समिति की 86वीं बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई, जिसमें हिमालय क्षेत्र में इकोलॉजिकल सिस्‍टम की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया. यह प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा प्रस्तुत किया गया था. इसमें नए सीमा चौकियों, एक ब्रिगेड मुख्यालय, गोला-बारूद भंडारण और प्रशिक्षण सुविधाओं और पुल और पुलिया कार्य शामिल हैं.

November 8, 2025 14:59 IST

IND vs AUS LIVE: खराब मौसम ने रोका खेल, भारत ने महज 4.5 ओवरों में बनाए 52 रन

ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच को खराब मौसम के चलते रोक दिया गया है. खेल बाधित होने तक भारतीय टीम ने 4.5 ओवरों के खेल तक बगैर कोई विकेट गंवाए 52 रन बना लिए हैं. गाबा में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसका भारत की सलामी जोड़ी ने बखूबी जवाब दिया. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे. दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही ओवर में तेजी से रन बनाने की अपनी मंशा जाहिर कर दी थी. पहले ओवर की समाप्ति तक भारत के खाते में 11 रन थे. पारी के तीसरे ओवर में गिल ने चार चौके लगाकर टीम के स्कोर को और तेज गति दी. दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा उनका बखूबी साथ देते नजर आए. खराब मौसम के चलते खेले रोके जाने तक, अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके के साथ 23 रन बना चुके थे, जबकि शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 29 रन बना लिए थे. जब खेल रोका गया तो बारिश नहीं हुई थी, लेकिन आकाशीय बिजली कड़कने की आशंका के मद्देनजर खुले क्षेत्रों में रहने को असुरक्षित माना गया. कुछ देर बाद यहां बारिश भी शुरू हो गई. (IANS)

November 8, 2025 13:10 IST

LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का हो गया ऐलान

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: संसद के शीतकालीन सत्र का ऐलान हो गया है. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार की ओर से इस बाबत भेजे गए प्रस्‍ताव को हरी झंडी दे दी है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने एक्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर कर लिखा, ‘माननीय राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विंटर सेशन आयोजित करने को लेकर सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्‍ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा.’

November 8, 2025 11:37 IST

LIVE: आज से छह दिवसीय अफ्रीका दौरे पर रहेंगी द्रौपदी मुर्मू

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: भारत की प्रथम नागरिक और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अफ्रीका दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू शनिवार को अंगोला और बोत्सवाना की छह दिवसीय राजकीय यात्रा पर जाएंगी. राष्ट्रपति के इस दौरे को कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है. भारत की राष्ट्रपति की यह यात्रा 8 से 13 नवंबर तक चलेगी. भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की दोनों देशों की पहली यात्रा होगी. यही वजह है कि इसे ऐतिहासिक माना जा रहा है. अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी. इसके अलावा, वह दोनों देशों की संसदों को भी संबोधित करेंगी और प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी. इसके साथ ही वह लुआंडा और गबोरोन में प्रवासी भारतीयों से बातचीत करेंगी.

November 8, 2025 10:22 IST

LIVE: इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी: तकनीकी खराबी के कारण उड़ानें प्रभावित

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की. इंडिगो ने बताया कि एयरपोर्ट संचालक और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टीमें सिस्टम को पूरी तरह बहाल करने और परिचालन को स्थिर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही हैं. इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की. कंपनी ने स्वीकार किया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई उड़ानों में देरी और कैंसिल हो रही हैं, लेकिन अगले कुछ घंटों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.

November 8, 2025 09:45 IST

LIVE: इटली निवासी मलकीत सिंह की हत्या का खुलासा, केएलएफ से जुड़े दो गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: पंजाब की अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने राजासांसी में इटली निवासी मलकीत सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण हैं. यह हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी. पुलिस लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश में थी. मुख्य आरोपी बिक्रमजीत सिंह आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़ा हुआ है. उसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उस पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में केस दर्ज हैं. वह 2018 में राजासांसी स्थित एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी.

November 8, 2025 09:43 IST

LIVE: समाज केवल कानून से नहीं, बल्कि संवेदना से भी चलता है: मोहन भागवत

ब्रेकिंग न्‍यूज लाइव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बेंगलुरु में हुए नेले फाउंडेशन के रजत जयंती समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एक अच्छा काम 25-50 साल चलाना कठिन होता है, क्योंकि अच्छा काम करते हैं तो रास्ता हमेशा थकाने वाला और कठिन होता है, लेकिन इतने लंबे समय तक अच्छा काम करते रहना हम सबके लिए आनंद का विषय है. मोहन भागवत ने कहा कि समाज केवल कानून से नहीं चलता है, बल्कि संवेदना से भी चलता है. एक अपनापन होता है. हम सभी को उस अपनेपन की संवेदना, उत्कृष्टता से अपने हृदय में अभिभूत करके उसे जागरूक रखने का काम करना चाहिए. तब हमारा समाज, भारतवर्ष, खड़ा होगा और हम विश्वगुरु बनेंगे. यह जो अपनापन है, वही हम सभी लोगों का मूल स्वरूप है. सभी लोगों में एक ही अस्तित्व है; उसी को हमारी परंपरा में ब्रह्म या ईश्वर कहते हैं, जिसे आज विज्ञान भी मानता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 08, 2025, 09:39 IST

homenation

अरुणाचल में वैज्ञानिकों ने खोजीं दो दुर्लभ प्रजातियां, भारत में पहली बार मिलीं

Read Full Article at Source