ICC चेयरमैन होना चाहिए था, सम्‍मान समारोह में दादा को क्‍यों भड़काने लगीं ममता

2 hours ago

Last Updated:November 08, 2025, 19:21 IST

कोलकाता में वूमेंस वर्ल्ड कप विजेता ऋचा घोष के सम्मान समारोह में ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को आईसीसी चेयरमैन न बनाए जाने पर बीजेपी पर निशाना साधा. ममता ने कहा कि दादा को आज इस पद पर होना चाहिए था. उनका इशारा जय शाह की ओर था, जो वर्तमान में आईसीसी चेयरमैन हैं. ममता ने कहा, “देर-सवेर सौरव जरूर आईसीसी अध्यक्ष बनेंगे.”

ICC चेयरमैन होना चाहिए था, सम्‍मान समारोह में दादा को क्‍यों भड़काने लगीं ममताममता ने सौरव को आईसीसी चेयरमैन बनाने की वकालत की.

नई दिल्‍ली. वूमेंस वर्ल्‍ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देने वाली बेटियों का सम्‍मान समारोह इस वक्‍त देश के सभी राज्‍यों में किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को कोलकाता में भी बंगाल की बेटी ऋचा घोष को सीएम ममता बनर्जी ने सम्‍मानित किया. बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस सम्‍मान समारोह के दौरान बंगाल की शान सौरव गांगुली भी मंच पर मौजूद थे. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली को इस वक्‍त आईसीसी का चेयरमैन होना चाहिए था. उनका इशारा सीधे तौर पर बीजेपी की तरफ था.

ममता बनर्जी ने कहा, “हमारे आस-पास हमेशा से कई दोस्त रहे हैं, लेकिन कुछ दुश्मन भी रहे हैं. आज सौरव को आईसीसी अध्यक्ष बनना था. मुझे पूरा विश्वास है कि देर-सवेर वो जरूर बनेंगे.” दरअसल, मौजूदा वक्‍त में जय शाह आईसीसी के चेयरमैन हैं. जय शाह जब बीसीसीआई के सचिव थे, तब सौरव गांगुली को बीसीसीआई का चेयरमैन बनाया गया था. राजनीतिक गलियारों में यह बात जगजाहिर है कि बीजेपी बंगाल की राजनीति में सौरव गांगुली का इस्‍तेमाल करना चाहती थी. एक मौके पर तो खुद देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोलकाता में सौरव गांगुली के घर पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे. ऐसा माना जा रहा था कि दादा बीजेपी ज्‍वाइंन करने वाले हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

सौरव गांगुली द्वारा राजनीति से दूरी बनाने के बाद उन्‍हें बीसीसीआई चेयरमैन पद पर अगला कार्यकाल नहीं दिया गया था. जिसके बाद से ही ममता बनर्जी बीजेपी पर इस विषय को लेकर हमलावर रही हैं. दादा के आईसीसी चेयरमैन नहीं होने का मुद्दा उठाकर उनका निशाना सीधे तौर पर जय शाह की तरफ है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि अमित शाह के बेटे इस वक्‍त आईसीसी के चेयरमैन हैं. ममता बनर्जी चाहती हैं कि दादा को आईसीसी का चेयरमैन होना चाहिए था.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 08, 2025, 19:21 IST

homenation

ICC चेयरमैन होना चाहिए था, सम्‍मान समारोह में दादा को क्‍यों भड़काने लगीं ममता

Read Full Article at Source