IAF की नई ‘बराक’ फॉर्मेशन, साथ उड़ेंगे सुखोई, राफेल और तेजस

3 hours ago

Last Updated:November 08, 2025, 20:29 IST

IAF Barak Formation: भारतीय वायुसेना अपने 93वें एयरफोर्स डे पर ‘बराक फॉर्मेशन’ में सुखोई, राफेल, तेजस और मिराज जैसे विमानों को एक साथ उड़ाएगी. यह फॉर्मेशन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकियों के ठिकानों पर की गई सटीक कार्रवाई को श्रद्धांजलि है. गुवाहाटी में पहली बार इतने बड़े स्तर पर एयर शो का आयोजन हो रहा है.

IAF की नई ‘बराक’ फॉर्मेशन, साथ उड़ेंगे सुखोई, राफेल और तेजसभारतीय वायुसेना ने गुवाहाटी में 93वें एयरफोर्स डे पर ‘बराक फॉर्मेशन’ का ऐलान किया. (फाइल फोटो PTI)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) अपने 93वें एयरफोर्स डे पर ऐसी फॉर्मेशन दिखाने जा रही है जिसने भारत की सैन्य क्षमता और आत्मनिर्भर शक्ति दोनों को एक साथ दुनिया के सामने रख दिया है. इस खास अवसर पर वायुसेना ‘बराक फॉर्मेशन’ (Barak Formation) में उन सभी लड़ाकू विमानों को एक साथ उड़ाएगी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक वार किए थे.

यह ऐतिहासिक फ्लाईपास्ट असम के गुवाहाटी के ब्रह्मपुत्र तट स्थित लाचित घाट पर रविवार को होगा. इस फॉर्मेशन में सुखोई-30 एमकेआई, राफेल, मिराज और तेजस जैसे फ्रंटलाइन फाइटर जेट शामिल होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मौके पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का मकसद सिर्फ ताकत दिखाना नहीं, बल्कि युवाओं में वायुसेना के प्रति गर्व और प्रेरणा जगाना भी है.

‘बराक फॉर्मेशन’: भारत के आसमान से उठेगा गर्व का शंखनाद

वायुसेना की यह नई फॉर्मेशन ‘बराक’जिसका हिब्रू में अर्थ है “आशीर्वाद”. यह भारत की उस आत्मविश्वास भरी सैन्य भावना का प्रतीक है जो अब जवाब नहीं, पहलकदमी में यकीन रखती है. यह फॉर्मेशन ऑपरेशन सिंदूर के योद्धाओं को सम्मान देने के लिए तैयार की गई है. इसमें भारतीय वायुसेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और POK के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे.

ऑपरेशन सिंदूर: जब भारत ने दिखाया एयर पावर का दम

7 मई की सुबह भारतीय रक्षा बलों ने पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी कैंपों पर प्रिसिजन स्ट्राइक की थी. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर के परिजन और करीबी आतंकी शामिल थे. हमले में राफेल, मिराज और सुखोई जैसे विमानों ने ऑपरेशन अंजाम दिया, जिसने आतंकवादियों की रीढ़ तोड़ दी और भारत की सामरिक क्षमता का संदेश पूरी दुनिया को दिया.

गुवाहाटी बनेगा ‘एयर पावर शो’ का केंद्र

इस बार 93वां एयरफोर्स डे पूर्वोत्तर में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है. ईस्टर्न एयर कमांड के तहत हो रहे इस शो में 75 से अधिक फाइटर और हेलिकॉप्टर 25 से ज़्यादा फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे. अपाचे, जैगुआर, मिग-29, राफेल, सुखोई-30 और मिराज के साथ सी-17 ग्लोबमास्टर, सी-130 हरक्यूलिस जैसे भारी विमान और सूर्य किरण एरोबेटिक टीम भी शानदार प्रदर्शन करेंगी.

युवाओं को प्रेरित करने का लक्ष्य

डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के अनुसार, “यह शो सिर्फ सैन्य शक्ति दिखाने के लिए नहीं, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए है.” इसके लिए ब्रह्मपुत्र नदी के दोनों किनारों पर दर्शकों के लिए खास व्यूइंग जोन बनाए गए हैं, जहां लोग अपने ‘स्काई वारियर्स’ को करीब से देख सकेंगे.

पूर्वोत्तर की रणनीतिक अहमियत

गुवाहाटी में यह आयोजन सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं बल्कि रणनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. चीन की सीमाओं के पास स्थित इस क्षेत्र में वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन भारत के “पूर्व की ओर शक्ति विस्तार” का संदेश देता है.

फ्लाइंग डिस्प्ले शेड्यूल (Flying Display 2025)

तारीख: शनिवार और रविवार समय: दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक स्थान: ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे, लाचित घाट, गुवाहाटी एयरबेस जिनसे विमान उड़ान भरेंगे:
– गुवाहाटी
– तेजपुर
– जोरहाट
– चबुआ
– हासीमारा
– बागडोगरा
– पानागढ़

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 08, 2025, 20:28 IST

homenation

IAF की नई ‘बराक’ फॉर्मेशन, साथ उड़ेंगे सुखोई, राफेल और तेजस

Read Full Article at Source