Last Updated:September 22, 2025, 13:37 IST
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान परेशान करने वाला है. दिल्ली में अस हफ्ते धूप रहने की संभावना है, इसकी वजह से लोगों को उमस और गर्मी सताएगी. इस हफ्ते तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम बदलने लगा है. बारिश की जगह धूप ने ले ली है. बारिश का इंतजार करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते दिल्ली में धूप खिली रहेगी. इस हफ्ते उमस और गर्मी से परेशानी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने बताया कि इस हफ्ते के अंत तक बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतर दिनों में आसमान साफ रहेगा या फिर हल्के बादलों से ढका रहेगा.
पूर्वानुमान के अनुसार, 24 सितंबर तक आसमान साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, नमी की मात्रा (ह्यूमिडिटी) सुबह के समय 70 से 75 प्रतिशत और शाम को 50 से 60 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी. इसके चलते सुबह और रात के वक्त उमस ज्यादा महसूस होगी.
सुबह-शाम मदहोश करने वाली हवाएं
25 और 26 सितंबर को भी मौसम विभाग ने साफ आसमान और गर्मी का अनुमान जताया है. इन दोनों दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हवा में नमी का स्तर सुबह और शाम के समय 70 और 50 प्रतिशत तक रहने से लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
35 तक रहेगा तापमान
27 सितंबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. इस दिन आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नमी की मात्रा भी इस दिन बढ़कर सुबह में 80 प्रतिशत और शाम को 55 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है.
एनसीआर में होगी बारिश
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल मानसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बहुत कम है. दिन में धूप खिली रहेगी और उमस लोगों को ज्यादा परेशान करेगी. साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, जो स्वास्थ्य के लिहाज से चिंता का विषय है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 22, 2025, 13:37 IST