तबाह हो जाएगी कांग्रेस! पार्टी नेता के प्राइवेट 'चैट' लीक होने से मचा बवाल

4 hours ago

Last Updated:July 27, 2025, 13:07 IST

केरल के कांग्रेस पार्टी के एक लोकल नेता के प्राइवेट चैट लीक होने से बवाल मच गया है. उन्होंने चैट में कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस खत्म हो जाएगी. साथ ही उन्होंने बीजेपी के बारे में बात करते हुए...और पढ़ें

तबाह हो जाएगी कांग्रेस! पार्टी नेता के प्राइवेट 'चैट' लीक होने से मचा बवालकांग्रेस नेता का ऑडियो लीक होने से मचा बवाल.

Congress Leader Chat Leak: केंद्र में 15 सालों से विपक्ष में बैठी कांग्रेस की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. 15 सालों विपक्ष में बैठी पार्टी लोकसभा के साथ-साथ कई राज्यों में अपनी सत्ता गंवाती जा रही है. एक बार तो राहुल गांधी ने अपने ही नेताओं पर भातीय जनता पार्टी से मिले होने का आरोप लगा दिया था. अब एक बार फिर से उनकी पार्टी की किरकिरी हो रही है. दरअसल, उनके पार्टी के केरल के एक नेता का व्हाट्सएप ऑडियो चैट लीक हो गया है. इसमें वह कहते सुने जा रहे हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मृतप्राय हो जाएगी यानी कि पार्टी का राज्य में ना के बराबर का अस्तित्व बचेगा. चलिए पूरा मामला जानते हैं.

दरअसल, कांग्रेस के केरल के एक नेता की ऑडियो चैट लीक हुई है. उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी को झटका लगने की भविष्यवाणी की है. उनके ऑडियो लीक होने की वजह से पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है. चैट वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

क्या है मामला?

कांग्रेस की तिरुवनंतपुरम जिला समिति के अध्यक्ष पालोद रवि को एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है. इसकी वजह से उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. दरअसल, वायरल ऑडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस “मृतप्राय” हो जाएगी. ऑडियो के आवाज में एक शख्स कह रहा है,देखिए, भाजपा 60 विधानसभा क्षेत्रों में क्या करने जा रही है. वे संसदीय चुनावों की तरह पैसा बहाकर वोट हासिल करेंगे. मार्क्सवादी पार्टी सत्ता में बनी रहेगी. यही होने वाला है और चुनावों के बाद कांग्रेस मृतप्राय हो जाएगी.’ दरअसल, ऑडियो में आवाज कांग्रेस नेता की ही है.

सत्ता में तो मार्क्सवादी पार्टी ही रहेगी

वह आगे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय के लोग कम्युनिस्ट पार्टी और दूसरी पार्टियों में जाएंगे. कांग्रेसी कहे जाने वाले लोग भी भाजपा में जाएंगे. कांग्रेस के पास कोई कार्यकर्ता नहीं है, जो जनता से संपर्क कर सके. हमारे पास केवल दस प्रतिशत कार्यकर्ता हैं जो जनता के पास जाकर उनके बीच काम कर सकें.

मुद्दा गंभीर है

ऑडियो लीक होने के बाद केरल कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई है. इस घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा कि यह मुद्दा गंभीर है. उन्होंने कहा, उन्होंने इससे इनकार नहीं किया है. पार्टी एआईसीसी नेताओं से विचार-विमर्श कर रही है. उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.पार्टी ने कथित तौर पर रिकॉर्ड की गई बातचीत को मीडिया में लीक करने के आरोप में ए. जलील नामक एक ब्लॉक स्तर के नेता को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

homenation

तबाह हो जाएगी कांग्रेस! पार्टी नेता के प्राइवेट 'चैट' लीक होने से मचा बवाल

Read Full Article at Source