Last Updated:November 10, 2025, 11:05 IST
Terrorist Nexus: डॉक्टर आला थामकर लोगों की जिंदगी बचाने का काम करते हैं, पर जब वही हाथ AK-47 राइफल थामने लगे तो सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही आमलोगों का चौंकना स्वाभाविक है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की छापेमारी में ऐसा ही मामला सामने आया है.
डॉक्टर आदिल अहमद राथर को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. Terrorist Nexus: देश को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. आतंकवादियों ने गुजरात से लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक आतंक का जाल फैला रखा था. इस नेक्सस में डॉक्टर की सक्रिय भूमिका आने से सुरक्षा एजेंसियां भी भौंचक्की हैं. जम्मू-कश्मीर ने हरियाणा और उत्तर पुलिस के साथ मिलकर सीक्रेट तरीके से छापेमारी की जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के घर पर छापा मारकर 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एके-47 राइफल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस डॉक्टर की पहचार अनंतनाग के काजीगुंड निवासी डॉ. आदिल अहमद राथर के तौर पर की गई है. डॉ. आदिल की निशानदेही पर ही फरीदाबाद में छापा मारकर बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 11:05 IST

1 hour ago
