क्या पुलवामा से बड़ी तबाही की थी योजना? 360 किलो में दहल जाता पूरा फरीदाबाद

2 hours ago

Last Updated:November 10, 2025, 11:32 IST

Haryana Faridabad Terror Doctor Module: हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के ठिकाने से 360 किलो विस्फोटक और एसॉल्ट राइफल बरामद होने के बाद कोहराम मच गया है. इस घटना से किसी बड़ी तबाही की साजिश का खुलासा हुआ है. विस्फोटक की मात्रा इतनी अधिक है कि पुलवामा हमले से भी बड़ी तबाही आ सकती थी.

क्या पुलवामा से बड़ी तबाही की थी योजना? 360 किलो में दहल जाता पूरा फरीदाबादहरियाणा के फरीदाबाद से 360 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है.

Haryana Faridabad Terror Doctor Module: हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी के दौरान एक डॉक्टर के ठिकाने से बरामद 300 किलो विस्फोटक मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. यह डॉक्टर देश में कितनी बड़ी तबाही मचाने की योजना बना रहा था इसकी कल्पना केवल इसी से की जा सकती है कि 14 फरवरी 2014 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में केवल 60 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था. उस हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद में बरामद विस्फोटक से कितनी बड़ी तबाही मच सकती थी.

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादियों से कनेक्शन के आरोप में हरियाणा के फरीबादबाद में पुलिस ने बड़े पैमाने पर पावडर नुमा 360 किलो अमोनियम नाईटेड बरामद हुआ है. इसके अलावा कई अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं. अमोनियम नाइट्रेट से विस्फोटक तैयार किया जाता है लो इंटेंसिटी और हाई इंटेंसिटी विस्फोट करने के लिए देश में इसके पहले कई आतंकी वारदातों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया गया है और एजेंसियों ने अमोनियम नाइट्रेट पहले भी कई आतंकी वारदातों की साजिश में बरामद किया है. इसके अलावा यहां से एसॉल्ट राइफल भी बरामद की गई है. इस पूरे ऑपरेशन को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया गया और किसी को इसकी भनक नहीं लगी. इस ऑपरेशन को बीते करीब 15 दिनों से चलाया जा रहा था.

फरीदाबाद पुलिस ने बताया

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक इस मामले में दो गिरफ्तारी हुई है. एक फरीदाबाद से दूसरी सहारनपुर से. फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर यहां पर यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था. यूनिवर्सिटी का नाम अल फिला है. इस पूरे टेरर मॉड्यूल का पर्दाफास करने के लिए 15 दिनों से ज्वाइंट ऑपरेशन चल रहा था. ऑपरेशन अब भी जारी है. सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी डिटेल्स अभी नहीं बता सकते. इस पूरे मॉड्यूल का एक डॉक्टर अभी भी फरार है. नौ दिन पहले डॉक्टर मुजम्मिल की गिरफ्तारी हुई थी. मुजम्मिल एक फिजिशियन है. उसने फरीदाबाद के धौज थाना क्षेत्र में किराये पर एक रूम लिया था. वहीं पर ये चीजें रखी थी.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 10, 2025, 11:21 IST

homenation

क्या पुलवामा से बड़ी तबाही की थी योजना? 360 किलो में दहल जाता पूरा फरीदाबाद

Read Full Article at Source