डॉक्‍टर की टेरर फैक्‍ट्री: गुजरात से UP तक फैला जाल, देश दहलाने की साजिश नाकाम

3 hours ago

Last Updated:November 10, 2025, 11:24 IST

Terrorist Nexus: डॉक्‍टर आला थामकर लोगों की जिंदगी बचाने का काम करते हैं, पर जब वही हाथ AK-47 राइफल थामने लगे तो सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही आमलोगों का चौंकना स्‍वाभाविक है. जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की छापेमारी में ऐसा ही मामला सामने आया है.

 गुजरात से UP तक फैला जाल, देश दहलाने की साजिश नाकामडॉक्‍टर आदिल अहमद राथर को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Terrorist Nexus: देश को दहलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. आतंकवादियों ने गुजरात से लेकर हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश तक आतंक का जाल फैला रखा था. इस नेक्‍सस में डॉक्‍टर की सक्रिय भूमिका आने से सुरक्षा एजेंस‍ियां भी भौंचक्‍की हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर ने हरियाणा और उत्‍तर पुलिस के साथ‍ मिलकर सीक्रेट तरीके से छापेमारी की जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्‍टर के घर पर छापा मारकर 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, एके-47 राइफल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस डॉक्‍टर की पहचार अनंतनाग के काजीगुंड निवासी डॉ. आदिल अहमद राथर के तौर पर की गई है. डॉ. आदिल की निशानदेही पर ही फरीदाबाद में छापा मारकर बड़ी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद किया गया है.

डॉ. आदिल को उत्‍तर प्रदेश से कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंस‍ियां आदिल से लगातार पूछताछ कर रही थीं. पूछताछ में डॉ. आदिल ने जम्‍मू-क‍श्‍मीर पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी. उसके आधार पर पुलिस की स्‍पेशल टीम ने दिल्‍ली-एनसीआर के प्रमुख शहर फरीदाबाद से आदिल के घर से तकरीबन 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया. इससे पहले आदिल की निशानदेही पर ही अनंतनाग से एके-47 असॉल्‍ट राइफल जब्‍त की गई थी. बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस पिछले कुछ महीनों से लोकल और नेशनल इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर आतंकवादियों, उनके हमदर्दों और फाइनेंसरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में यह सफलता मिली है.

अब तक दो डॉक्‍टर गिरफ्तार

इस पूरे टेरर नेटवर्क में अभी तक दो डॉक्‍टर को गिरफ्तार किया जा चुका है. डॉक्‍टर आदिल के साथ ही डॉक्‍टर मुजामिल शकील को पकड़ा गया है. डॉ. शकील मूल रूप से कोइल पुलवामा का रहने वाला है. सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर आदिल ने करीब तीन माह पहले फरीदाबाद में कमरा किराये पर लिया था. डॉक्टर ने कमरे के मालिक को बताया था कि इस कमरे में सिर्फ उसका सामान रहेगा. इस दौरान किसी को इस बात का शक नहीं हुआ कि यह डॉक्‍टर लोगों का इलाज करने के बजाय मौत का सामान इकट्ठा कर रहा है. जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर फरीदाबाद में वहां पहुंची, जहां इस डॉक्‍टर ने तबाही का सामान जमा कर रखा था.

केमिकल अटैक की साजिश

वहीं, गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से एक डॉक्टर समेत तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये देश में ‘केमिकल वेपन’ के जरिये बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे. आरोपियों के पास से अत्याधुनिक हथियारों के साथ तीन विदेशी पिस्तौल, 30 कारतूस और चार लीटर कैस्टर ऑयल बरामद हुआ. इसका इस्तेमाल ‘रिसिन’ नामक घातक और बेहद विषैला जहर तैयार करने में होता है. रिसिन एक घातक जैविक जहर है. यह शरीर में प्रवेश करने पर कोशिकाओं में प्रोटीन बनने की प्रक्रिया रोक देता है, जिससे अंग काम करना बंद कर देते हैं. गुजरात एटीएस ने रविवार को बताया था कि आरोपियों में तेलंगाना निवासी डॉक्टर अहमद मोहीउद्दीन सैयद और यूपी के आजाद सुलेमान शेख तथा सुहैल शामिल हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 10, 2025, 11:05 IST

homenation

डॉक्‍टर की टेरर फैक्‍ट्री: गुजरात से UP तक फैला जाल, देश दहलाने की साजिश नाकाम

Read Full Article at Source