कैंसर पीड़ित ताऊ की तबीयत बिगड़ी....मिलने जा रहे भतीजे समेत 2 की मौत

2 hours ago

Last Updated:November 10, 2025, 10:07 IST

Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र के ढांड रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने ADA रविंद्र कुमार की कार को टक्कर मारी, आग लगने से रविंद्र और कमल की मौत हुई, ट्रक ड्राइवर फरार है, पुलिस जांच जारी है.

कैंसर पीड़ित ताऊ की तबीयत बिगड़ी....मिलने जा रहे भतीजे समेत 2 की मौतहरियाणा के कुरुक्षेत्र में कार हादसे में दो लोगों की मौत.

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ढांड रोड पर बीती देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड में जाकर कार में सीधी टक्कर मार दी.  2 लोगो की मौत हो गई. टक्कर लगते ही कार में भीषण आग लग गई. इस एक्सीडेंट में कार चला रहे सरकारी वकील ADA सहित  2 लोगो की  मौत हो गई.

मृतक की पहचान रविंद्र कुमार (30) निवासी हथीरा के रूप में हुई है. रविंद्र कुमार कैथल कोर्ट में सरकारी वकील ADA थे. घटन देर  हुई. एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया.  ADA रविंद्र कुमार रात अपनी मौसी के घर बारना गांव में गया हुआ था. जबकि दूसरे साथी की अस्पताल में मोत हो गई.

गुरविंदर सिंह निवासी बारना ने पुलिस को बयान दिए कि उसका ताऊ पाला राम कैंसर की बीमारी से पीड़ित है. देर रात उनकी हालत ज्यादा खराब होने की सूचना मिली थी. इसलिए वे अपने ताऊ को देखने के लिए चल पड़े.

जैसे ही वे लोग ढांड रोड पर खानपुर गांव के नजदीक पहुंचे कुरुक्षेत्र की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक (HR58D1270) ने गलत साइड पर आकर रविंद्र की कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के साथ ही उनकी कार के बोनट में आग लग गई. जबकि दूसरे साथी की अस्पताल में मोत हो गई. आग तेजी से कार में फैल गई. उसने तुरंत अपनी बाइक रोकी और राहगीरों की मदद से कमल और रविंद्र को कार से बाहर निकाला. डायल-112 की सहायता से दोनों को LNJP अस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंचाया.

राहगीरों ने कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. इस  हादसे में 2 लोगो की मोत हो गई  उसकी मौसी के बेटे रविंद्र ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ा दिया, जबकि उसके भाई कमल की  LNJP अस्पताल में मोत हो गई है. उधर, पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Kurukshetra,Haryana

First Published :

November 10, 2025, 10:00 IST

homeharyana

कैंसर पीड़ित ताऊ की तबीयत बिगड़ी....मिलने जा रहे भतीजे समेत 2 की मौत

Read Full Article at Source