Last Updated:March 12, 2025, 11:03 IST
Faridabad Crime: फरीदाबाद में दहेज प्रताड़ना के आरोपों के बीच तंग आकर खुशबू ने शादी के 13 दिन बाद अपनी जान दे दी. पुलिस ने पति गौतम कुमार समेत ससुराल वालों पर मामला दर्ज किया है.

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सिकरौना इलाके में यह घटना घटी.
हाइलाइट्स
फरीदाबाद में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने जान दी.पति गौतम कुमार समेत ससुराल वालों पर मामला दर्ज.मृतिका खुशबू ने शादी के 13 दिन बाद आत्महत्या की.फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद के सिकरौना इलाके में बीती रात एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी. विवाहिता ने घर की पहली मंजिल पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस खौफनाक कदम से पहले मां को युवती ने फोन किया था. उधऱ, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सिकरौना इलाके में यह घटना घटी. विवाहिता की शादी 26 फरवरी 2025 को ही हुई थी. अभी उसके हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं छूटा था कि खुशबू ने यह कदम उठा लिया. फिलहाल, मृतिका के शव का पोस्टमार्टम बादशाह खान सिविल अस्पताल में कराया गया और शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
मृतका खुशबू (19) के जेठ पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने भाई गौतम कुमार की शादी 13 दिन पहले ही खुशबू से की थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था और खुशबू घर के सभी सदस्यों के साथ मिलजुल कर रह रही थी. बीते दिन भी खुशबू ने खाना बनाया और सभी को खिलाया. रात को वह अपने कमरे में सोने चली गई. लगभग 11 और 12 बजे के बीच उनके भाई का फोन आया, जिसने कहा कि खुशबू के कमरे में जाकर देखो, वह कुछ कर रही है. यह सुनकर पवन के हाथ-पांव फूल गए.
उन्होंने पहले अपनी मां को जगाया और फिर मां के साथ खुशबू के कमरे तक गए. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि खुशबू पंखे के हुक से चुन्नी बांधकर लटकी हुई थी. जब तक उसे नीचे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पवन के मुताबिक, खुशबू ने मरने से पहले अंतिम कॉल अपनी मां को किया था. उनकी बातचीत के बारे में केवल खुशबू और उसकी मां ही जानती थीं.
शिवरात्रि के दिन हुई थी शादी
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सिकरौना पुलिस चौकी में मृतिका खुशबू के पिता सुरेंद्र पाल की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना के चलते उनकी बेटी द्वारा आत्महत्या करने की शिकायत दर्ज की गई है. आरोपी पति गौतम कुमार, सास ललिता देवी, ननद सुनीता और नंदोई मिथलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतिका की शादी पिछले महीने यानी 26 फरवरी को ही हुई थी.
Location :
Faridabad,Faridabad,Haryana
First Published :
March 12, 2025, 11:03 IST