ट्रंप का एक और टैरिफ बम, अब विदेशी फिल्मों पर लगाया 100% टैक्स, बोले- हमारी इंडस्ट्री को चुरा लिया

5 hours ago

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और टैरिफ बम फोड़ दिया है. अब उन्होंने विदेशी फिल्मों पर 100 फीसद टैरिफ लगाने की बात कही है. सोमवार को उन्होंने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ से एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका जल्द ही सभी विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाएगा. अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को 'विदेशी देशों' ने चुरा लिया है. हमारा फिल्में बनाने का कारोबार अमेरिका से चुरा लिया गया है, बिलकुल वैसा ही जैसे बच्चे से कैंडी चुराई जाए.'

ट्रंप ने इस तरह के भारी टैरिफ का विचार पहली बार मई में जाहिर किया था लेकिन तब उन्होंने विस्तार से नहीं बताया था कि इसका हॉलीवुड स्टूडियो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के कारोबार पर क्या असर पड़ेगा. घोषणा के बाद मनोरंजन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. नेटफ्लिक्स के शेयर 1.4% और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के शेयर 0.6% गिर गए.

खबर अपडेट की जा रही है

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source