Russian Scientist Car Blast: रूस की राजधानी मॉस्को में सोमवार को एक कार बम धमाका हुआ. इस धमाके में एक कार आग के गोले में तब्दील हो गई. मॉस्को के एक सबअर्ब में लैंड क्रूज़र प्राडो में धमाका हुआ जहां कार में आग लगने के बाद दूसरा धमाका सुना गया. यह गाड़ी रूस के एक टॉप साइंटिस्ट की थी जो मॉस्को में मिलिट्री से जुड़ा एक बड़ा लेज़र और क्वांटम-इलेक्ट्रॉनिक्स सेंटर स्टेलमाख पॉलीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के लिए काम करते थे.
हालांकि इस धमाके से इस वैज्ञानिक को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. दरअसल वो वैज्ञानिक किसी बिजनेस ट्रिप को लेकर आउट ऑफ स्टेशन थे. पहले तो यह पता नहीं चला कि जब गाड़ी में धमाका हुआ तो उसमें कोई था या नहीं लेकिन बाद में ये कन्फर्म हुआ कि इस धमाके में किसी को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है.
सीसीटीवी कैमरे से मिले ड्रामैटिक फुटेज में कार के चारों ओर बहुत बड़ी आग की लपटें उठती हुईं दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद सीसीटीवी के अन्य फुटेज से धमाके के बाद कार के जले हुए हिस्से दिखाई दे रहे हैं. ये धमाका इतना जबरदस्त था कि धमाके की वजह से पास की एक बिल्डिंग की तीसरी और चौथी मंज़िल की खिड़कियां टूट गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस साइंटिस्ट पर हमले का शक है वह हाल ही में इस सोसाइटी की बिल्डिंग में रहने आया था.
यह भी पढ़ेंः ट्रंप को क्या हुआ? बोले- मेरा MRI हो गया लेकिन क्या स्कैन किया पता नहीं...

1 hour ago
