Live: एसआईआर पर विपक्ष के तेवर सख्‍त, राज्‍यसभा से किया वाकआउट

1 hour ago

Sansad Winter Session Live: आज सोमवार को संसद का शीत सत्र शुरू हो गया. यह सत्र बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के कुछ दिनों बाद हो रहा है. इस दौरान सरकार असैन्य परमाणु क्षेत्र को निजी कंपनियों के लिए खोलने के प्रावधान वाले विधेयक के साथ सुधारों से जुड़े एजेंडे को आगे बढ़ाएगी, जबकि विपक्ष 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर का मुद्दा प्रमुखता से उठाने की तैयारी में है. इस सत्र के लिए कुल 15 बैठकें प्रस्तावित हैं. बैठक शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि विपक्ष सदन में ड्राम न करे. ड्रामा करने के लिए उसके पास कई जगहें हैं. उन्होंने युवा सांसदों के बोलने का मौका देने की भी अपील की.

December 1, 202516:03 IST

Sansad Winter Session Live: SIR पर चर्चा की मांग से गर्माई राज्यसभा, विपक्ष एकजुट, सरकार बोली मुद्दा विचाराधीन

Sansad Winter Session Live: राज्‍यसभा में आज SIR के मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके सहित कई दलों ने संसदीय कार्य मंत्री से मांग की कि SIR पर तुरंत चर्चा कराई जाए. कहा गया कि विषय का नाम बदल देना हो तो बदल दें, लेकिन बहस ज़रूरी है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजूजू ने कहा कि सरकार जल्द जवाब देगी लेकिन विपक्ष को याद दिलाया कि सदन में सिर्फ 3–4 दल नहीं बल्कि 12 अन्य दल भी हैं जिनकी अपनी प्राथमिकताएं हैं. इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने तीखा वार किया, “हम सब एकमत हैं, फूट डालने की कोशिश मत कीजिए. जितनी कोशिश करेंगे, उतना हम और एकजुट होंगे.”

प्रमोद तिवारी ने 23–24 बीएलओ की मौत का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि आखिर सरकार कब फैसला करेगी.

DMK के त्रिची शिवा ने याद दिलाया कि सरकार ने कल रात 9 बजे तक टाइमलाइन देने का वादा किया था.

रिजूजू का जवाब—“टाइमलाइन कैसे बता सकते हैं? शर्तें मत लगाइए. आपकी मांग रिजेक्ट नहीं हुई, विचाराधीन है.”

खरगे ने पलटकर कहा, “टाइमलाइन नहीं दे रहे, 19 तारीख तक नहीं देंगे. लोग मर रहे हैं और ये लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं.”

December 1, 202514:36 IST

Sansad Winter Session Live: मणिपुर जीएसटी बिल लोकसभा से पास, मंगलवार तक के लिए सदन से पास

Sansad Winter Session Live:  संसद के शीतकालीन सत्र में आज फिर हंगामा देखने को मिला. स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्षी सांसदों ने ‘SIR पर चर्चा करो, चर्चा करो’ के नारे लगाते हुए सदन के बीच में आकर हल्ला बोल दिया. अध्यक्ष की बार-बार अपील के बावजूद शोर थमने का नाम नहीं लिया. शोर शराबे के बीच लोकसभा से ‘The Manipur Goods and Services Tax (Second Amendment) Bill, 2025’ को बिना किसी चर्चा के पास हो गया. विपक्ष के लगातार हंगामे और स्लोगनबाजी के कारण लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

December 1, 202514:05 IST

Sansad Winter Session Live: एसआईआर पर विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू किया

Sansad Winter Session Live: लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने एक बार फिर से हंगामा शुरू कर दिया है. विपक्ष एसआईआर के मसले पर चर्चा की मांग कर रहा है. जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि यह चुनाव आयोग का काम है. इससे सरकार का कुछ भी लेना देना नहीं है.

December 1, 202512:46 IST

Sansad Winter Session Live: सपा सांसद हरेंद्र मालिक बोले- PM का बयान उनके पद के अनुकूल नहीं

Sansad Winter Session Live: सपा सांसद हरेंद्र मालिक ने कहा है कि ये बयान उनके पद के अनुकूल नहीं है. उनसे आशा नहीं कि जाती कि संसद के कार्यवाही को ड्रामा बताएं. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व जो निर्देश देगा तब राय व्यक्त करेंगे जहां तक बिहार का सवाल है तो लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला इसे पचा नहीं पा रहा है.

December 1, 202512:16 IST

Sansad Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

Sansad Winter Session Live: एसआईआर के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था.

December 1, 202512:14 IST

Sansad Winter Session Live: खड़गे के बयान पर रिजिजू ने की आपत्ति

Sansad Winter Session Live: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आप लोगों ने भूतपूर्व चेयरमैन के बारे में अनाप-शनाप भाषा का इस्तेमाल कर रिमूवल नोटिस दिया, क्या उसे भूल गए. चेयर की गरिमा को आप लोगों ने कितना तार-तार किया है. किसी चीज को रेफर मत कीजिए.

December 1, 202511:32 IST

जिन बूथ पर 2024 में बीजेपी हारी थी वहां वोट काटे जा रहे- अखिलेश यादव

Sansad Winter Session Live: एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जिन बूथ पर 2024 में बीजेपी हारी थी वहां से वोट काटने के लिए बीजेपी की तरफ से IT कंपनियां काम कर रही हैं. BLO फॉर्म नहीं भर पा रहे, अपलोड नहीं कर पा रहे हैं. शादियों के सीजन में SIR करवा रहे हैं. साथ ही अखिलेश यादव ने जो BLO मरे हैं उनके नाम पढ़े. उन्होंने कहा कि EC बीजेपी का ड्रीम पूरा कर रही है.

December 1, 202511:23 IST

Sansad Winter Session Live: SIR के मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Sansad Winter Session Live: लोकसभा में शीत सत्र के पहले दिन SIR के मुद्दे पर हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इससे पहले सदन ने अपने पूर्व सदस्य प्रोफेसर वीके मल्होत्रा और अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई.

December 1, 202511:10 IST

Sansad Winter Session Live: राज्यसभा में पीएम मोदी ने सभापति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया

Sansad Winter Session Live: राज्यसभा में पीएम मोदी ने सभापति सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया. देश के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद राधाकृष्णन पहली पार राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे हैं. उपराष्ट्रपति संसद के उच्च सदन राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं.

December 1, 202510:55 IST

पीएम मोदी के बयान पर बोलीं प्रियंका- एसआईआर और पॉल्यूशन के मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं

संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी की ओर से दिए गए बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा कि एसआईआर और पॉल्यूशन के मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष को सदन में ड्रामा नहीं करना चाहिए.

December 1, 202510:34 IST

Sansad Winter Session Live: सदन में पराजय की बौखलाहट निकालने का काम न करें- पीएम मोदी

Sansad Winter Session Live: पीएम मोदी ने कहा कि सदन में चुनाव का वार्मअप या फिर पराजय की बौखलाहट निकालने का काम नहीं करना चाहिए. कुछ दलों ने ये परिचय दिया है कि राज्य चुनाव से पहले सदन को इस्तेमाल करें. ऐसे दल अपने आपको बदलें. सांसदों को अभिव्यक्ति का अवसर दें. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि राष्ट्र प्रगति की राह पर चल चुका है.

December 1, 202510:30 IST

Sansad Winter Session Live: पहली बार चुने गए सांसदों को मौका मिले- पीएम मोदी

Sansad Winter Session Live: पीएम मोदी ने कहा कि सभी दलों के युवा सांसद जो पहली बार चुनकर आए हैं उनको बोलने का मौका मिलना चाहिए. उनके अनुभवों का फायदा देश को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद ड्रामे का केंद्र नहीं है. संसद से बाहर ड्राम करने की कई जगहें हैं. जो लोग बिहार में ड्रामा करके आए हैं उनको अन्य राज्यों में भी ड्रामा करने के मौका मिलेंगे.

December 1, 202510:26 IST

Sansad Winter Session Live: कुछ दल पराजय भी नहीं पचा पा रहे- पीएम मोदी

Sansad Winter Session Live: पीएम मोदी ने कहा कि ये शीत सत्र ऊर्जा भरने का काम करेगा. विपक्ष के कुछ दल पराजय को नहीं पचा रहे हैं. उनको सही मुद्दे उठाने चाहिए.

December 1, 202510:25 IST

Sansad Winter Session Live: लोकतंत्र के बीच अर्थतंत्र को मजबूती से विश्वसाव और मजबूत हुआ- पीएम मोदी

Sansad Winter Session Live: प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के बीच अर्थतंत्र को मजबूती हमारा विश्वसाव और मजबूत हुआ है. इसने साबित किया है कि लोकतंत्र भी डिलिवरी कर सकता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सार्थक चर्चा करनी चाहिए. उनको परायज की निराशा से बाहर निकलना चाहिए.

December 1, 202510:23 IST

Sansad Winter Session Live: लोकतंत्र में हमारा विश्वास मजबूत हो रहा है- पीएम मोदी

Sansad Winter Session Live: सदन की कार्यवाही से पहले पीएम मोदी ने कहा कि संसद का यह सत्र केवल रिचुअल नहीं है. तेजी से आगे बढ़ने की हमारी कोशिश में यह सत्र बल देगा. भारत ने लोकतंत्र को जिया है. लोकतंत्र में हमारा विश्वास मजबूत होता रहा है.

December 1, 202510:06 IST

Sansad Winter Session Live: एसआईआर पर चर्चा नहीं तो सदन भी नहीं चलेगा- रामगोपाल यादव

Sansad Winter Session Live: सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा है कि शीत सत्र में अगर सरकार एसआईआर पर चर्चा को तैयार नहीं होती है तो सदन नहीं चलने दिया जाएगा. एसआईआर में गड़बड़ी है और ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया पर चर्चा की जरूरत है.

December 1, 202510:03 IST

Sansad Winter Session Live: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की अपील

Sansad Winter Session Live: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि 18वीं लोक सभा का छठा सत्र (शीतकालीन सत्र) आज से आरंभ हो रहा है. संसद राष्ट्र की अपेक्षाओं, जन आकांक्षाओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी की अभिव्यक्ति का सर्वोच्च मंच है.
संसद का प्रत्येक सत्र हमें कर्तव्य-निष्ठा, संयम और लोककल्याण की उस प्रेरणा की ओर भी उन्मुख करता है, जो जनप्रतिनिधित्व की भावना को और गहन बनाती है. आशा है कि सभी माननीय सदस्य लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे और अपनी सक्रिय भागीदारी से इस सत्र को उत्पादक बनाने में सार्थक योगदान देंगे.

December 1, 202509:59 IST

Sansad Winter Session Live: संसद सत्र के पहले दिन धर्मेंद्र को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Sansad Winter Session Live: संसद के शीत सत्र के पहले दिन सुपर स्टार धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जा सकती है. पिछले दिनों उनका निधन हो गया था. भारतीय सिनेमा के सबसे दिग्गज अभिनेता एक बार लोकसभा के सदस्य थे. वह लुधियाना से सांसद चुने गए थे.

December 1, 202509:51 IST

Sansad Winter Session Live: शांतिपूर्ण चले सदन, एसआईआर पर हो चर्चा- मायावती

Sansad Winter Session Live: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसके हर सत्र की तरह इस बार भी काफी हंगामेदार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. किन्तु हमारी पार्टी चाहती है कि संसद के दोनों सत्र सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हों, ताकि देश व जनहित के जरूरी और अहम मुद्दों में भी खासकर राजधानी दिल्ली आदि में वायु प्रदूषण पर सार्थक चर्चा हो सके. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के सघन रिवीजन अर्थात एसआईआर को लेकर व्यावहारिक तौर पर हो रही परेशानियों एवं आपत्तियों व इस कार्य के मुख्य कर्ताधर्ता बीएलओ की दिक्कतों तथा उनके द्वारा की जा रही खुदकुशी आदि की दुखद घटनाओं पर सही से चर्चा होनी चाहिए. केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि व्यापक देश व जनहित साधने हेतु संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिये सत्ता और विपक्ष दोनों को राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी तरह से संवेदनशील एवं गंभीर होने की ज़रूरत है, यही आग्रह.

December 1, 202508:36 IST

Sansad Winter Session Live: विपक्ष बिहार का जनादेश स्वीकार करे और सदन चलने दे- जगदंबिका पाल

Sansad Winter Session Live: सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन सदन में जनप्रतिनिधियों के दायित्व की बात हुई थी. उन्होंने कहा कि सदस्य चर्चा करें और सरकार द्वारा लाए गए कानून पर विचार और सुझाव या आलोचना करें. वे अपने क्षेत्र के विषयों को उठाएं. हर विषय पर लोकसभा अध्यक्ष चर्चा के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद SIR का मुद्दा बनाया जा रहा है. आखिरकार इन्होंने बिहार चुनाव के लिए SIR का मुद्दा बनाया था. लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे थे.
लेकिन ये लोग एक वोट की चोरी तक नहीं दिखा पाए. इनको बिहार का जनादेश स्वीकार करना चाहिए और सदन को चलने देना चाहिए. सदन चर्चा करने के लिए होता न कि हंगामा के लिए होता है.

Read Full Article at Source