Last Updated:August 07, 2025, 12:05 IST
Trump Tariff: अमेरिका ने भारत पर अब कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. 25 फीसदी टैरिफ आज से तो बाकी के 25 फीसदी टैरिफ 21 दिन बाद से लागू होंगे. मगर ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी निर्माता भी प्रभावित हो सकते हैं.

Trump Tariff: अमेरिका टैरिफ के खेल में भारत को घेरने निकला है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर फिर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है. कुल मिलाकर भारत पर अब अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया. अमेरिका यूक्रेन जंग खत्म कराने के लिए भारत के कंधे पर बंदूक रखकर रूस पर निशाना चला रहा है. भारत के खिलाफ अमेरिका प्रेशर पॉलिटिक्स का गेम खेल रहा है. मगर इस गेम में खुद अमेरिका की लंका लगने वाली है. 50 फीसदी टैरिफ से भारत के कुछ सेक्टर पर असर होगा. मगर अमेरिका भी खुद इस आग में जलने वाला है. अगर भारत अपने स्टैंड पर कायम रहा तो खुद अमेरिका टैरिफ पर सरेंडर करेगा और झुकेगा.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ ने खुद अमेरिकी निर्माताओं और पॉलिकी मेकर्स जैसे एक्सपर्ट्स को टेंशन में ला दिया है. अमेरिकी एक्सपर्ट्स भी मान रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला आत्मघाती होगा. वे चेतावनी दे रहे हैं कि टैरिफ वाला यह कदम अंततः अमेरिका के लिए उल्टा पड़ सकता है और इसके प्रमुख वैश्विक सहयोगी के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचा सकता है.
अमेरिकी भी टेंशन में
पूर्व रिपब्लिकन गवर्नर क्रिस सुनुनु ने कहा, ‘भारत पर टैरिफ अमेरिकी मैनुफैक्चरर्स यानी निर्माताओं को सबसे ज्यादा डरा रहे हैं. भारत भविष्य में वर्ल्ड प्येर यानी इंटरनेशनल खिलाड़ी बनने जा रहा है. वे हमारे सहयोगी हैं.’
भारत ने दिया करारा जवाब
ट्रंप के एक्स्ट्रा टैरिफ के कदम के बाद भारत ने इस फैसले की कड़ी निंदा की. भारत ने इसे अनुचित, अन्यायपूर्ण और तर्कहीन करार दिया. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि देश हित में जो सही होगा, भारत वही फैसला लेगा. इससे एक कदम आगे बढ़कर पीएम मोदी ने भी बयान दिया. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी ने साफ कह दिया कि भारत किसानों से समझौता नहीं करेगा, चाहे इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े.
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
मार्केट एनालिस्ट यानी विश्लेषक डेविड वू ने CNBC टीवी से बात करते हुए कहा, ‘अगर भारत और भारतीय डटे रहते हैं, तो वे देख सकते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप पीछे हट सकते हैं. ट्रंप को तेल की बढ़ती कीमतें बिल्कुल पसंदन नहीं. इसलिए सवाल यह है कि क्या मोदी ट्रंप के साथ चालाकी से यह गेम खेलेंगे?’
नाटो की सलाहकार भी निराश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक्स्ट्रा 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले पर नाटो के सलाहकार एफ क्रिस्टल कौर ने भी निराशा व्यक्त की है. नाटो सलाहकार एफ क्रिस्टल कौर ने इस कदम की आलोचना की और इसे द्विपक्षीय संबंधों के लिए हानिकारक बताया.
उन्होंने कहा, ‘मैं कहना चाहती हूं कि मैं डोनाल्ड ट्रंप और इस फैसले से बेहद निराश हूं. मुझे लगता है कि भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना न केवल दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए बल्कि समग्र संबंधों के लिए हानिकारक है. खासकर तब, जब इसे बनाने में लंबा समय लगा है… मुझे लगता है कि इससे भारत सरकार में बहुत अविश्वास पैदा हो रहा है. मुझे लगता है कि यह डोनाल्ड ट्रंप का शक्ति प्रदर्शन करने का तरीका है.’
भारत-अमेरिका में तनाव
बहरहाल, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले खेल से भारत संग अमेरिका का रिश्ता रसातल में जाता दिख रहा है. अमेरिका हर रिश्ते को ताक पर रखकर आगे बढ़ रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलवान हिंसा के बाद पहली बार चीन की यात्रा करने वाले हैं. अमेरिका से तनातनी के बीच यह बड़ा कदम है. इसे अमेरिका से दूरी और चीन से नजदीकी के रूप में भी देखा जा रहा है.
भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने से अमेरिका को क्या-क्या नुकसान होंगे?
– भारत से सस्ते कच्चे माल और इलेक्ट्रॉनिक्स (जैसे iPhone के कंपोनेंट) पर निर्भर अमेरिकी कंपनियां प्रभावित होंगी. इससे उत्पादन लागत बढ़ेगी और इसका असर ऐपल जैसी कंपनियों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर पड़ेगा.
– अमेरिका में भारत से आयात होने वाली वस्तुएं जैसे जेनेरिक दवाएं, टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक्स महंगे हो जाएंगे. अमेरिका भारत से सस्ती दवाओं पर निर्भर है. टैरिफ से स्वास्थ्य देखभाल की लागत बढ़ सकती है.
– भारत में बने उत्पादों के महंगे होने से अमेरिकी कंपनियों को भी घाटा होगा. आयात लागत बढ़ने से छोटे अमेरिकी व्यवसाय, जो भारतीय उत्पादों पर निर्भर हैं, प्रभावित होंगे, जिससे उनकी लाभप्रदता कम होगी.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 07, 2025, 12:05 IST