Last Updated:August 29, 2025, 14:43 IST
RIL AGM 2025 : रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना महासभा में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने जियो के आईपीओ को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि कंपनी आईपीओ की तैयारी कर रही है और जल्द ही इसके पेपर रेगुलेटर के...और पढ़ें

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने लाखों निवेशकों का इंतजार खत्म कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को रिलायंस की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में जियो के आईपीओ लाने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं और अनुमान है कि साल 2026 के मध्य तक इसका आईपीओ उतार दिया जाएगा. फिलहाल कंपनी इसके पेपर तैयार कर जल्द ही बाजार नियामक सेबी के पास जमा कराने की प्लानिंग कर रही है.
मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो अपने आईपीओ के लिए आवेदन करने की तैयारियां कर रहा है. हमारा लक्ष्य 2026 की पहली छमाही तक जियो को मार्केट में लिस्ट कराना है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जियो हमारे वैश्विक समकक्षों के समान ही मूल्य सृजित करेगा. मुझे विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक अवसर होगा.’
जियो ने हासिल किया बड़ा मुकाम
मुकेश अंबानी कहा कि रिलायंस जियो ने आज एक और मुकाम हासिल किया, कंपनी के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर गई है. शेयरधारकों व ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो को जिंदगी बदलने वाला करार दिया. जियो की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा, ‘जियो ने कुछ अकल्पनीय काम किए हैं. जैसे वॉयस कॉल मुफ्त करना, डिजिटल भुगतान के तरीके बदलना, आधार, यूपीआई, जन धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में जान फूंकना और साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ का काम करना.’
ट्रू 5जी के कितने यूजर बने : आकाश अंबानी
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि देश में 5जी के सबसे तेज रोलआउट के बाद जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. 22 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन शुरू करेगा. मुकेश अंबानी ने भी कहा कि ‘जियो ट्रू 5जी ने डिजिटल कनेक्टिविटी की स्पीड, विश्वसनीयता और पहुंच को नए सिरे से परिभाषित किया है. मैंने लोगों को कहते सुना है कि जियो ने मेरी ज़िंदगी बदल दी या मुझे जियो पसंद है. लेकिन, मैं दिल से कहता हूँ कि दरअसल, हर एक भारतीय ने जियो को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर इसे खड़ा किया है.’
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 29, 2025, 14:34 IST