UPSC इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें? मान लें एक्सपर्ट की सलाह, बन जाएंगे अफसर

2 hours ago

Last Updated:August 29, 2025, 14:05 IST

UPSC Interview: देश का टॉप सरकारी अफसर बनने के लिए यूपीएससी इंटरव्यू पास करना जरूरी है. इसे देश का सबसे कठिन इंटरव्यू माना जाता है. हर साल करीब 1000 अभ्यर्थी ही इसमें सफल हो पाते हैं.

UPSC इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें? मान लें एक्सपर्ट की सलाह, बन जाएंगे अफसरUPSC Interview: यूपीएससी इंटरव्यू में बॉडी लैंग्वेज पर भी फोकस किया जाता है

नई दिल्ली (UPSC Interview). हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा देते हैं. इनमें से 900-1000 ही तीनों राउंड में सफल होकर सरकारी अफसर बन पाते हैं. यूपीएससी मेंस परीक्षा पास करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. लेकिन यह सफर यहीं खत्म नहीं होता. इसके बाद आता है इंटरव्यू राउंड, जिसे पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है. इसे सबसे चैलेंजिंग माना जाता है. इसमें केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं होती, बल्कि आपकी सोचने की क्षमता, कॉन्फिडेंस, व्यवहार और व्यक्तित्व का आकलन भी किया जाता है.

यूपीएससी इंटरव्यू बोर्ड के सामने बैठते समय उम्मीदवार से उम्मीद की जाती है कि वह न केवल विषयों पर स्पष्ट अप्रोच रखे, बल्कि अपने विचारों को सहज और संतुलित तरीके से व्यक्त भी कर सके. कई बार यूपीएससी मेंस परीक्षा में बहुत अच्छे अंक लाने वाले उम्मीदवार भी इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं. दरअसल, वे खुद को सही तरीके से प्रेजेंट नहीं कर पाते हैं. इस चरण की तैयारी को हल्के में लेना सबसे बड़ी गलती हो सकती है. दृष्टि ग्रुप की चीफ एकेडमिक ऑफिसर रबमीत कौर से जानिए, यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी के बेस्ट टिप्स.

यूपीएससी इंटरव्यू में क्या होता है?

यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह समझना जरूरी है कि इंटरव्यू केवल सामान्य ज्ञान की परीक्षा नहीं है. इसमें यह भी देखा जाता है कि आप प्रेशर में कैसा निर्णय लेते हैं, लीडरशिप स्किल कैसी है, समाज और देश से जुड़े मुद्दों को लेकर आपकी सोच कितनी गहरी और प्रैक्टिकल है. बोर्ड के सदस्य आपसे आपके अपने राज्य, जिले या बैकग्राउंड से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं. इसलिए केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की जानकारी ही नहीं, बल्कि लोकल विषयों पर भी बैलैंस्ड दृष्टिकोण प्रस्तुत करना आना चाहिए.

खुद को समझने से करें शुरुआत

यूपीएससी सिविल सेवा इंटरव्यू की तैयारी करते समय इंट्रोस्पेक्शन करना जरूरी है. आप कौन हैं, आपकी ताकतें और कमजोरियां क्या हैं, आपने अब तक जीवन में किन अनुभवों से सीखा है- इन सबका साफ और ईमानदार जवाब आपके पास होना चाहिए. यह परीक्षा पर्सनालिटी को परखती है. इसलिए यहां बनावटीपन काम नहीं आता है. बोर्ड के सदस्य आसानी से समझ जाते हैं कि उम्मीदवार झूठ बोल रहा है या बनावटी कॉन्फिडेंस दिखा रहा है.

सवाल का जवाब नहीं आने पर क्या करें?

कई उम्मीदवारों के मन में डर होता है कि अगर किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता तो क्या होगा. अगर आप भी यही सोचकर टेंशन में है तो समझ लीजिए कि गलत जवाब देने से बेहतर यह कहना है- सॉरी, मुझे इस विषय की जानकारी नहीं है. इससे आपकी ईमानदारी और विनम्रता झलकती है. कॉन्फिडेंस का मतलब यह नहीं है कि आपको हर प्रश्न का उत्तर आना चाहिए, बल्कि यह है कि आप जिस प्रश्न का उत्तर जानते हैं, उसे स्पष्ट और दृढ़ता के साथ प्रेजेंट करें.. और जो नहीं जानते हैं, उसमें भी घबराहट न दिखाएं.

इंटरव्यू के दौरान बॉडी लैंग्वेज कैसी हो?

यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान आपकी बॉडी लैंग्वेज से भी आपकी पर्सनालिटी की झलक मिलती है. आप कमरे में कैसे एंटर करते हैं, वहां मौजूद लोगों को ग्रीट कैसे करते हैं, कैसे बैठते और बोलते हैं… यह सब आपकी छवि को प्रभावित करता है. पीठ सीधी करके बैठना, आंखों में देखकर बातचीत करना और अनावश्यक हावभाव से बचना इंटरव्यूअर पर पॉजिटिव इंप्रेशन डालता है. आवाज का संतुलन और शब्दों का चयन भी उतना ही जरूरी है. ऐसे मौके पर हड़बड़ाने से आपके मार्क्स कट हो सकते हैं.

काम आएंगे मॉक इंटरव्यू

यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी करते समय मॉक इंटरव्यू अटेंप्ट करना बहुत जरूरी है. इससे इंटरव्यू प्रोसेस के प्रैक्टिकल पहलुओं को समझना आसान हो जाता है. मॉक इंटरव्यू से आप न केवल अपनी कमजोरियों को पहचान सकते हैं, बल्कि वास्तविक परिस्थिति में किस तरह प्रतिक्रिया देनी है, यह भी सीख सकते हैं. साथ ही, रोजाना अखबार पढ़ना, सरकारी नीतियों और हाल की घटनाओं पर नजर रखना और उनके फायदे-नुकसान पर अपनी राय बनाने से भी बहुत मदद मिलती है.

यूपीएससी इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है?

यूपीएससी इंटरव्यू में कैंडिडेट के बैकग्राउंड और शैक्षिक योग्यता से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं. उदाहरण- अगर आपने इंजीनियरिंग की है तो बोर्ड जानना चाहेगा कि आपने सिविल सेवा का रास्ता क्यों चुना. यहां आपको ईमानदारी और दृढ़ विश्वास के साथ उत्तर देना होगा. इस दौरान प्रेजेंट करिए कि आप केवल सरकारी नौकरी पाने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि समाज में पॉजिटिव बदलाव लाना चाहते हैं. इंटरव्यू के दौरान खुद को सहज रखें. किसी को कॉपी न करें.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 29, 2025, 14:05 IST

homecareer

UPSC इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें? मान लें एक्सपर्ट की सलाह, बन जाएंगे अफसर

Read Full Article at Source