दिल्ली-NCR में छाया अंधेरा, हो रही बारिश, उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा

2 hours ago

Last Updated:August 29, 2025, 13:57 IST

IMD Heavy rain Alert: देश में भारी बारिश का कहर जारी है. दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, वैष्णो देवी यात्रा लैंडस्लाइड से बंद है. हालांकि, मौसम विभाग ने य...और पढ़ें

दिल्ली-NCR में छाया अंधेरा, हो रही बारिश, उत्तराखंड के चमोली में बादल फटाजम्‍मू से लेकर पंजाब, ह‍िमाचल और उत्‍तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. (फोटो: पीटीआई)

IMD Weather News Live: देश में भारी बारिश से हर तरफ हाहाकार है. देश में मानसून कहर बनकर बरस रहा है. मानसून की रफ्तार डराने वाली है. इस बार दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल से लेकर झारखंड और मध्य प्रदेश तक बारिश कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है. वहीं यूपी-बिहार के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आई है. ओडिशा में तूफानी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है. जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पहले से ही मौसम की मार दिख रही है. जम्मू-कश्मीर में तो बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से तबाही ही तबाही है. वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड से 35 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. माता वैष्णो देवी यात्रा अभी तीन दिन के लिए बंद है. तो चलिए जानते हैं आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा…

IMD Weather News Live:

-उत्तराखंड के चमोली में फिर बादल फटा है. चमोली के मोपाटा में बादल फटने से हाहाकार मच गया है. मलबे में दो लोग लापता हो गए हैं और दर्जनों जानवर दबे बताए जा रहे हैं.

-दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूरी तरह बदल चुका है. आसमान में काले बादल छाए हैं. नोएडा से लेकर दिल्ली के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. कहीं बूंदाबांदी तो कहीं खूब बारिश हो रही है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई है.

-उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले में देर रात जमकर बारिश हुई है. प्रशासन के मुताबिक, रात्रि में हुई भारी बारिश के कारण जनपद रुद्रप्रयाग के सिरोबगड़, बांसवाड़ा (स्यालसौड़) व कुंड से चोपता के मध्य 4 अलग-अलग स्थानों पर मार्ग बाधित चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर में मौसम का हाल

जम्मू-कश्मीर में थोड़ी सी राहत के संकेत हैं. हालांकि, तबाही का खतरा अब भी पूरी तरह टला नहीं है. जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट की जगह अब येलो अलर्ट जारी किया है. माता वैष्णो देवी यात्रा को अगले दो-तीन दिनों तक के लिए रोक दिया गया है. पिछले तीन दिन में भारी बारिश के कारण जम्मू संभाग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर बारिश के बीच भूस्खलन होने से 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हुए.

दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में आज यानी 29 अगस्त को दिल्ली के छतरपुर, द्वारका, पालम, आईजीआई हवाई अड्डा, वसंत विहार, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, महरौली, इग्नू और गुरुग्राम के क्षेत्रों सहित अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

यूपी में आज मौसम कैसा रहेगा

यूपी के लोगों को आज यानी 29 अगस्त को बारिश से राहत मिलेगी लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा लेकिन 31 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश; 1 और 2 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश एक बार फिर से मूसलाधार बारिश होगी. लोगों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है.

बिहार में आज मौसम कैसा रहेगा

मौसम केंद्र पटना के अनुसार, आज यानी 29 अगस्त (शुक्रवार) को बिहार के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. 1 सितंबर तक इसह तरह का मौसम रहने का पूर्वानुमान है. बिहार में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

झारखंड-ओडिशा में आज मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 29 अगस्त और 30 अगस्त को झारखंड में मूसलाधार बारिश एक बार फिर से कहर बरपाएगी. 31 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान ओडिशा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की गई है.

उत्तराखंड में आज मौसम कैसा रहेगा

उत्तराखंड में आज यानी 29 अगस्त को एक बार फिर से बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग देहरादून ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. लोगों से इस दौरान सुरक्षित रहने की अपील की गई है. वहीं, कुछ जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे.

हिमाचल में आज मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग शिमला के मुताबिक आज यानी 29 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों कांगड़ा, ऊना, मंडी, सिरमौर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकांश जिलों में कल लोगों को बारिश से राहत मिलेगी. बता दें कि हिमाचल में इस साल अब तक भारी बारिश से 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

राजस्थान में आज मौसम कैसा रहेगा

राजस्थान में आज यानी 29 अगस्त को राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, उदयपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. लोगों को इस दौरान अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

मध्य प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेग

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 29 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. खरगोन, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बेतूल, बालाघाट, मांडला में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 29, 2025, 05:33 IST

homenation

दिल्ली-NCR में छाया अंधेरा, हो रही बारिश, उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा

Read Full Article at Source