Last Updated:August 29, 2025, 12:36 IST देशवीडियो
Congress-BJP Fight Video: बिहार की राजधानी पटना में पीएम के अपमान पर आज खूब घमासान दिखा. पीएम मोदी को गाली देने के मामले में आज भाजपा का हल्लाबोल दिखा. भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता पटना में आज भिड़ गए. दोनों के बीच खूब लाठियां चलीं. दोनों ओर से एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए गए. पुलिस को भी बीच में एक्शन लेना पड़ा. कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन दिखा. प्रदर्शन के दौरान भाजपाई कांग्रेस मुख्यालय में घुस गए. देखिए वीडियो में पूरा हंगामा.