पटना, गया, दरभंगा की तरह पूर्णिया एयरपोर्ट का भी अपना कोड, हेंडओवर की तारीख तय

1 hour ago

Last Updated:August 29, 2025, 17:40 IST

Purnia Airport Code : सीमांचल के आसमान में जल्द ही पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ने वाले विमान उड़ान भरेगे. आगामी 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे जो बिहार का चौथा हवाई अड्डा होगा. य...और पढ़ें

पटना, गया, दरभंगा की तरह पूर्णिया एयरपोर्ट का भी अपना कोड, हेंडओवर की तारीख तयपूर्णिया एयरपोर्ट को अपना कोड आवंटित कर दिया गया.

पूर्णिया. सीमांचल को बड़ी सौगात मिलने जा रही और जल्दी ही पूर्णिया एयरपोर्ट ऑपरेशनल होने वाला है.  13 साल बाद पूर्णिया का चूनापुर एयरपोर्ट फिर से गुलजार होने को तैयार है. आगामी 15 सितंबर को पीएम मोदी पूर्णिया हवाई अड्डा का उद्घाटन करेंगे. 46 करोड़ की लागत से बना 4000 वर्ग मीटर का अत्याधुनिक टर्मिनल और 2800 मीटर का रनवे तैयार है. शुरुआत में इंडिगो और एयर इंडिया दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू करेंगी, जबकि कोलकाता-गुवाहाटी रूट की योजना है. बाद में बेंगलुरु और हैदराबाद भी जुड़ेंगे. एयरपोर्ट को अपना कोड भी मिल चुका है.

हाई-लेवल समीक्षा हुई, सब कुछ तय समय पर

सीमांचल के पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान की तैयारियों के बीच जल्द हवाई सेवा के पोर्टा केबिन बिल्डिंग में हाई लेवल मीटिंग की गई.  इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सदस्य संजय झा, मंत्री लेसी सिंह, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत , मुख्यमंत्री के सचिव एस सिद्धार्थ के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के ईडी ओमप्रकाश चूग, जीएम पूर्वी जोन हरगोविंद मीणा के अलावा एयर फोर्स पूर्णिया के विंग कमांडर पल्लवी अरुण, समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही पूछा गया की कितने दिनों में यह हैंडोवर हो जाएगा. सभी विभागों सड़क निर्माण कार्य, चहारदिवारी, सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.

पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना सच होने की कगार पर

डीएम अंशुल कुमार ने विस्तार पूर्वक सारी जानकारी दी. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं. इसको लेकर आज यहां आकर समीक्षा बैठक की है और सभी एजेंसियों से बात की गई है. 5 सितंबर तक एयरपोर्ट को हैंडओवर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का काम पूरा होने पर है. जल्द यहां से हवाई सेवा शुरू होगी जिससे इस इलाके के करोड़ों लोगों को काफी फायदा होगा. इस बैठक में डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत, एयर फोर्स विग कमांडर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

सीमांचल में कनेक्टिविटी का नया दौर

बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट के मुख्य बिल्डिंग के निर्माण का शिलान्यास भी पीएम मोदी कर सकते हैं. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यहां यह भी बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट को अपना कोड भी मिल गया है. बिहार में अभी 3 एयरपोर्ट ऑपरेशनल हैं जिनमें पटना एयरपोर्ट का कोड- PAT.  गया एयरपोर्ट का कोड-GAY और दरभंगा एयरपोर्ट का कोड DBR है. वहीं, चौथा एयरपोर्ट पूर्णिया होगा जिसका कोड-PXN है.

पूर्णिया एयरपोर्ट पर हाई लेवल मीटिंग में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं अन्य नेता और अधिकारी,15 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें इन शहरों के लिए

जानकारी के अनुसार, पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहां से इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स चलने की संभावना है. पूर्णिया एयरपोर्ट का कोड है PXN. जानकारी के अनुसार शुरुआत में यहां से इंडिगो और एयर इंडिया के विमान उड़ान भरेंगे. फिलहाल दिल्ली और मुंबई के लिए फ्लाइट उड़ेगी और इसके बाद बेंगलुरु, हैदराबाद समेत अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट भी उड़ान भरेगी. पूर्णिया से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट असम के गुवाहाटी तक जा सकती.

12 फीट की जगह अब 18 फीट चौड़ी सड़क

बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. अंदर में एयरफोर्स का 9000 फीट लंबा बिहार का सबसे बड़ा रनवे है. उस रनवे से एयरपोर्ट बिल्डिंग सिविल एंक्लेव तक रोड बन चुका है. गोआसी गांव से चूनापुर पुल तक रोड का काम जारी है. पहले यह रोड 12 फीट चौड़ा बन रहा था, लेकिन न्यूज़ 18 द्वारा लगातार खबर चलाने के बाद यह मुख्य सडक अब 18 फीट चौड़ी बन रही है.

हेंडओवर की तारीख फिक्स कर दी गई

गोआसी गांव से पूर्णिया शहर सतक जाने वाली इस सडक का काम भी तेजी से चल रहा है. डिप्टी सीएम ने जल्द सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह 5 सितंबर तक हर हाल में सारा काम पूरा करें. इसके बाद 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया प्रमंडल, कोसी और इस इलाके को एयरपोर्ट के साथ वंदे भारत समेत कई बड़ी सौगात देंगे.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 29, 2025, 17:40 IST

homebihar

पटना, गया, दरभंगा की तरह पूर्णिया एयरपोर्ट का भी अपना कोड, हेंडओवर की तारीख तय

Read Full Article at Source