जिम में रखा था नौकर, फिर ले आया कुछ दबंग, मालिक और उसके परिवार को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा

1 day ago

Last Updated:January 06, 2026, 14:39 IST

लक्ष्मी नगर में कारोबारी और उसके पर‍ि‍वार को पीटने वाले ज‍िम केयरटेकर सतीश यादव को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. दबंग साथ‍ियों के साथ म‍िलकर उसने न केवल कारोबारी के बेटे को निवृस्त्र कर पीटा, बल्‍क‍ि कारोबारी की पत्‍नी से भी मारपीट और छेड़छाड़ की. यह मामला ज‍िम को कब्‍जाने को लेकर था.

जिम में रखा था नौकर, मालिक और उसके परिवार को सड़क पर पटक-पटक कर पीटालक्ष्‍मी नगर में व्यापारी के साथ उसकी पत्‍नी और बेटे से मारपीट मामला.

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.जब 52 साल के एक कारोबारी के बेटे को कुछ दबंग घर से बाहर घसीटकर ले आए और सड़क पर पटक-पटक कर पीटने लगे. इन लोगों ने कारोबारी और उसकी पत्नी के साथ भी न केवल मारपीट की बल्कि कारोबारी के बेटे को निवृस्त्र तक कर डाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग कारोबारी के 26 वर्षीय बेटे को उसके ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट से घसीटकर बाहर निकालते हैं, उसके साथ गाली-गलौज करते हैं, उसे सड़क पर निर्वस्त्र करते हैं और बार-बार लातों से पीटते हैं और जूतों से उसके चेहरे को लहूलुहान करते हैं.

इस घटना के बारे में कारोबारी की पत्नी ने बताया कि सड़क पर पिटता हुआ उसका बेटा लगातार हाथ जोड़कर बचाव की भीख मांग रहा था लेकिन ये दबंग उसे नंगा करके मारते रहते हैं. महिला ने कहा कि क्या ये किसी रेप से कम नहीं है. जिस व्यक्ति को उन्होंने अपने यहां जिम में देखभाल करने के लिए रखा था, वह कुछ दबंगों को ले आया और इस घटना को अंजाम दिया.

महिला ने बताया कि सिर्फ उसका बेटा ही नहीं बल्कि उसके पति को भी निवृस्त्र कर दिया गया और जिम के अंदर लोहे की रॉड से पीटा गया. उसने आगे बताया, ‘ उन लोगों ने मुझे भी नहीं बख्शा और न केवल मेरे साथ मारपीट की बल्कि लात मारी और बाल पकड़कर खींचे. जब मैं जमीन पर गिर पड़ी तो उन्होंने मुझे गलत जगहों पर छूआ.’

इसके बाद वह मदद के लिए लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन की तरफ दौड़ने लगी लेकिन वे लोग उसके बेटे को निवृस्त्र करके पीटते रहे और लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

क्या था मामला?

महिला ने बताया कि साल 2016 में जब उन्होंने अपने घर के बेसमेंट में जिम खोला तो इनमें से एक सतीश यादव उर्फ पिंटू को देखभाल करने के लिए नियुक्त किया. धीरे-धीरे पिंटू ने जिम पर कब्जा करना शुरू कर दिया और कई कानूनी नोटिस देने के बाद भी उसने जिम छोड़ने से मना कर दिया.

शुक्रवार की दोपहर को जब बेसमेंट में पानी भर गया तो उन्होंने पिंटू को जिम का ताला खोलने के लिए फोन किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. चूंकि प्रॉपर्टी हमारी है तो हम जिम का ताला खोलने गए, तभी पिंटू और कुछ लोग आ गए और मेरे बेटे, पति और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिनमें चोट पहुंचाना, गलत तरीके से रोकना, जबरन घुसना, मारपीट की तैयारी के साथ घर में घुसना, महिला की इज्जत भंग करने की नीयत से हमला, यौन उत्पीड़न और धमकी देना शामिल है.

इस मामले में पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धनिया ने बताया कि सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपी अभी फरार हैं. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

January 06, 2026, 14:39 IST

homedelhi

जिम में रखा था नौकर, मालिक और उसके परिवार को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा

Read Full Article at Source