जगदीप धनखड़ इस्तीफे के 52 दिन बाद दिखे, वेंकैया नायडू की कान में क्या कहा?

2 days ago

Last Updated:September 12, 2025, 12:51 IST

Jagdeep Dhankhar News: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सी. पी. राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए. राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति के पद की शपथ ली.

जगदीप धनखड़ इस्तीफे के 52 दिन बाद दिखे, वेंकैया नायडू की कान में क्या कहा?जगदीप धनखड़ ने राधाकृष्णन को बधाई दी.

Jagdeep Dhankhar News: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था. अब ठीक 52 दिन बाद वह किसी पब्लिक कार्यक्रम में दिखे. जी हां, मौका था उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह का. सीपी राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे. सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अगली पंक्ति में बैठे थे. उनके बगल में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू थे. इस दौरान जगदीप धनखड़ वेंकैया नायडू से कुछ गुफ्तगू करते नजर आए. साथ ही जब राधाकृष्णन को बधाई दे रहे थे, तब वह मुस्कुराते दिखे.

दरअसल, इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ का यह पहला पब्लिक अपीयरेंस था. इस्तीफे के बाद से ही वह सार्वजनिक कार्यक्रमों और मीडिया से दूर थे. इसे कांग्रेस ने मुद्दा भी बनाया था. कांग्रेस और विपक्ष ने इसे लेकर भाजपा और सरकार को घेरा था और जगदीप धनखड़ के हाउस अरेस्ट होने का दावा किया था. मगर आज यानी शुक्रवार को वह सीपी राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह में बैठे दिखे. वह अगली पंक्ति में जब बैठे थे तो उन्हें वेंकैया नायडू से बातचीत करते देखा गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जगदीप धनखड़ वेंकैया नायडू की कान में कुछ कहते हैं. हालांकि, क्या बात हुई, यह वे दोनों ही जानते हैं.

Jagdeep Dhankhar Video: जगदीप धनखड़ की इस्तीफे के बाद पहली झलक, खास मौके पर गुफ्तगू करते दिखे

वहीं, बीते दिनों उनका इस्तीफे के बाद पहला सार्वजनिक बयान भी आया था. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी सी. पी. राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके व्यापक अनुभव से उपराष्ट्रपति का पद और अधिक गौरव प्राप्त करेगा. जुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था. एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार राधाकृष्णन ने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले.

नए उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘इस प्रतिष्ठित पद पर आपका आसीन होना हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के व्यापक अनुभव को देखते हुए उनके नेतृत्व में यह पद ‘निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान एवं गौरव प्राप्त करेगा.’ एक आश्चर्यजनक कदम के तहत धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 12, 2025, 12:21 IST

homenation

जगदीप धनखड़ इस्तीफे के 52 दिन बाद दिखे, वेंकैया नायडू की कान में क्या कहा?

Read Full Article at Source