गौतम अडानी शुरू करने जा रहे नया बिजनेस, 20000 करोड़ रुपये होगा शुरुआती निवेश

3 weeks ago

Last Updated:August 07, 2025, 12:27 IST

Adani New Business : अडानी समूह अपने नॉन-एयरपोर्ट बिजनेस को बढ़ाने की पूरी तैयारी कर चुका है. इसके लिए देश के 6 एयरपोर्ट के आसपास सुविधाएं विकसित की जाएंगी. अडानी समूह की कंपनी अडानी एयरपोर्ट ने बताया है कि 20 ...और पढ़ें

गौतम अडानी शुरू करने जा रहे नया बिजनेस, 20000 करोड़ रुपये होगा शुरुआती निवेशअडानी एयरपोर्ट ने सिटी साइड बिजनेस को बढ़ाने की तैयारी कर ली है.

नई दिल्‍ली. उद्योगपति गौतम अडानी देश में करीब एक दर्जन अलग-अलग बिजनेस में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अब वह एक और नया बिजनेस शुरू करने जा रहे. इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया जाएगा. अडानी समूह की कंपनी अडानी एयरपोर्ट ने इस नए बिजनेस का जिम्‍मा संभाला है. कंपनी 2.4 अरब डॉलर (करीब 20 हजार करोड़ रुपये) के शुरुआती निवेश से सिटी साइड डेवलपमेंट शुरू करने जा रही है. इन पैसों में से 70 फीसदी यानी करीब 14 हजार करोड़ रुपये की रकम सिर्फ मुंबई में ही निवेश की जाएगी.

अडानी एयरपोर्ट (Adani Airports) के सीईओ अरुण बंसल ने बताया कि हमारा मकसद नॉन-एयरोनॉटिकल बिजनेस से कमाई को बढ़ाना है. इसका मतलब है कि एयरपोर्ट संचालन से हो रही कमाई के मुकाबले हवाईअड्डे के आसपास सुविधाएं विकसित कर उससे रेवेन्‍यू जुटाया जाएगा. अभी कंपनी का 50 फीसदी रेवेन्‍यू ही नॉन-एयरोनॉटिकल बिजनेस से आता है. साल 2030 तक इस रेवेन्‍यू को बढ़ाकर 70 फीसदी किए जाने की तैयारी है. इसके लिए रणनीतिक रूप से बिजनेस मॉडल को विकसित किया जाएगा.

किस एयरपोर्ट पर सबसे ज्‍यादा निवेश
अडानी एयरपोर्ट के सिटी साइड डेवलपमेाट वेंचर के सीईओ अमित ग्रोवर का कहना है कि नवी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुंबई एयरपोर्ट पर सबसे ज्‍यादा निवेश किया जाएगा. पहले फेज में 5 होटल विकसित किए जाने की तैयारी है, जिसमें 1,000 कमरे के साथ एक शॉपिंग मॉल और 3 ऑफिस टॉवर बनाए जाएंगे. इसके अलावा होटल के साथ सर्विस अपार्टमेंट भी बनाया जाएगा. इस मॉडल को एम्‍सटडर्म और सिडनी एयरपोर्ट की तरह विकसित करने की तैयारी है. इस प्रोजेक्‍ट में हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और ऑफिस स्‍पेस शामिल होंगे.

नवी एयरपोर्ट के लिए कितनी जमीन
अडानी एयरपोर्ट ने नवी मुंबई एयरपोर्ट पर इन सुविधाओं को विकसित करने के लिए 240 एकड़ जमीन में से हिस्‍सा लेगी और देश के 6 एयरपोर्ट के पास ऐसे प्रोजेक्‍ट बनाए जाएंगे. इस प्रोजेक्‍ट में रिटेल, फूड बेवरेज और ड्यूटी फ्री सेक्‍टर शामिल होंगे. इसके लिए कंपनी ने 75 करोड़ डॉलर भी जुटाए थे. प्रोजेक्‍ट का पहला फेज अक्‍टूबर तक शुरू हो जाएगा. अडानी एयरपोर्ट मुंबई और नवी मुंबई एयरपोर्ट के पास ऐसी सुविधाएं विकसित करने की तैयारी पूरी कर चुकी है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 07, 2025, 12:27 IST

homebusiness

गौतम अडानी शुरू करने जा रहे नया बिजनेस, 20000 करोड़ रुपये होगा शुरुआती निवेश

Read Full Article at Source