गोरखपुर से जोरहट तक छाया अंधेरा, यूपी-बिहार में धुंध-कोहरे से हाहाकार

1 day ago

Last Updated:January 05, 2026, 10:46 IST

IMD Advisory For Fog Zero Visibility: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ना केवल ठंड बल्कि कोहरे ने तबाही मचा रखी है. सोमवार 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक कई जिलों में जिरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं, कई इलाकों में 500 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि लो-क्लाउड्स की स्थिति होने की वजह से अभी कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

गोरखपुर से जोरहट तक छाया अंधेरा, यूपी-बिहार में धुंध-कोहरे से हाहाकारकोहरे में सब अंधेरा-अंधेरा. (फोटो-पीटीआई)

Fog And Coldwave Alert: देश के अधिकांश हिस्सों में ठंड और कोहरे का ‘डबल अटैक’ जारी है. सोमवार की सुबह (5 जनवरी) उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्तर तक के लोगों के लिए घनी धुंध और कड़ाके की ठंड लेकर आई. हालात इतने बदतर रहे कि पंजाब से लेकर असम तक कई शहरों में दृश्यता (Visibility) शून्य हो गई, जिससे सड़कों पर दिन निकलते ही अंधेरा छा गया. वहीं, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने हवाई सेवाओं पर ब्रेक लगा दिया है.

मैदानों में ‘जीरो विजिबिलिटी’ का कहर

मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. सोमवार सुबह पंजाब के भिसियाना, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और असम के जोरहट में विजिबिलिटी गिरकर 0 मीटर दर्ज की गई. इन शहरों में कोहरा इतना घना था कि कुछ फीट की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.

इसके अलावा, ‘घने कोहरे’ (Dense Fog) ने कई अन्य शहरों की रफ्तार भी धीमी कर दी:

50 मीटर विजिबिलिटी: उदयपुर (राजस्थान), आजमगढ़ और कुशीनगर (यूपी), जबलपुर (मध्य प्रदेश). 100 मीटर विजिबिलिटी: जयपुर (राजस्थान), कानपुर और बरेली (यूपी), और भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट.

लो-क्लाउड्स से छाया कोहरे का प्रकोप

कोहरे और लो-क्लाउड्स (Low Clouds) का यह प्रकोप दक्षिण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वोत्तर के असम, मेघालय व त्रिपुरा तक फैला हुआ है. सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं और हाईवे पर वाहनों की कतारें लग गई हैं.

लेह में बर्फबारी, इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

मैदानी इलाकों में जहाँ कोहरा मुसीबत बना है, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी ने रास्ते रोक दिए हैं. लद्दाख के लेह में भारी बर्फबारी के कारण उड़ान सेवाएं ठप हो गई हैं. इंडिगो एयरलाइंस (Indigo) ने यात्रियों के लिए ‘ट्रैवल एडवाइजरी’ जारी करते हुए कहा है कि खराब मौसम के कारण टेक-ऑफ और लैंडिंग दोनों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

इंडिगो ने कहा, ‘यात्रियों को विमान में और जमीन पर अतिरिक्त प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. हम मौसम पर नजर बनाए हुए हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें. प्रभावित यात्रियों के लिए री-बुकिंग और रिफंड के विकल्प भी दिए गए हैं.’

इंडिगो की एडवाइजरी. (स्क्रिन ग्रैब)

गुलमर्ग में जमी हड्डियां, सीजन की सबसे सर्द रात

कश्मीर घाटी में ठंड ने प्रचंड रूप ले लिया है. मशहूर स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में बीती रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहाँ पारा लुढ़ककर माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस (-8.8°C) तक पहुंच गया. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ा दी है.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

First Published :

January 05, 2026, 10:46 IST

homenation

गोरखपुर से जोरहट तक छाया अंधेरा, यूपी-बिहार में धुंध-कोहरे से हाहाकार

Read Full Article at Source