Last Updated:September 03, 2025, 14:40 IST
भिवानी के कलिंगा गांव में बारिश के कारण ओमपाल के किराये के मकान के गिरने से उसकी तीन बेटियों की मौत, ओमपाल, पत्नी व बेटा गंभीर घायल, प्रशासन ने मदद का भरोसा दिया.

भिवानी. हरियाणा सहित पूरे देश में बारिश का क़हर जारी है. इसी बीच भिवानी के कलिंगा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मकान गिरने से तीन लोगों की मौके के मौत हो गई और बाक़ी तीन गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुँचे एसडीएम महेश कुमार ने पीड़ित परिवार को इलाज व आर्थिक मदद का भरोसा दिया है.
बताया जाता है कि कलिंग गांव निवासी 47 वर्षीय ओमपाल किराये के मकान में रह रहा था. उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मंजूर हो चुका था. हालांकि, अभी बनना शुरू नहीं हुआ था.बीती रात ओमपाल अपने किराये के मकान में पत्नी अनीता (42), बेटी अंशिका (15), बेटी दिशा (9), बेटी आरती (7) तथा बेटा ध्रुव (5) के साथ सो रहा था. अचानक उसका मकान गिर गया और पूरा परिवार मलबे में दब गया.
ये हादसा रात या अल सुबह हुआ, किसी से ठीक से पता नहीं है. क्योंकि ओमपाल का ये घर गांव से थोड़ा बाहर अकेले में था. सुबह आने जाने वालों ने देखा तो पड़ोसियों की मदद से यहां, जहां-जहां जिस-जिस की आवाज़ आई, उसे पहले निकाला गया.
ओमपाल के चाचा रणधीर और पड़ोसी संदीप फौजी ने कहा कि ओमपाल, उसकी पत्नी और बेटी को निकाला गया. हालांकि, तीनों बेटियों की मौत हो चुकी थी. ओमपाल, उसकी पत्नी व बेटे को रोहतक पीजीआई भेजा गया है. उन्होंने गरीब व पीड़ित ओमपाल के परिवार के उचित इलाज व आर्थिक मदद की मांग की है. बच्चियों के टीचर रामपाल ने बताया कि तीनों बेटियां उनके स्कूल में पढ़ती थी. जिनकी आज मकान गिरने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि उनके स्कूल का स्टाफ़ इस दर्दनाक हादसे से दुखी
एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि तीनों बेटियों की मौत हो चुकी है और ओमपाल, उसकी पत्नी और बेटे को पीजीआई रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन पीजीआई के संपर्क में है और ओमपाल के परिजनों के उचित इलाज व देखरेख करवा रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी प्रशासन करेगा. साथ ही कहा कि जिला में जहां भी जिस गांव में जो जर्जर हालत में मकान है, उसके सदस्यों को चिह्नित कर धर्मशाला, मंदिर या चौपाल में स्थापित किया जाएगा.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Bhiwani,Bhiwani,Haryana
First Published :
September 03, 2025, 14:40 IST