Live now
Last Updated:September 03, 2025, 16:47 IST
IMD Weather Forecast and Rain News Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यूपी-उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर भारत के राज्य मौसम की मार से कराह...और पढ़ें

Weather & Rain Update Today : मौसम विभाग ने 3 से 7 सितंबर के बीच कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
IMD Weather Forecast, Rain Alert Today: राजधानी दिल्ली और एनसीआर लगातार हो रही भारी बारिश से जूझ रहे हैं. यमुना का जलस्तर 207 मीटर तक पहुंच गया है. पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर पानी बढ़ने के कारण प्रशासन को निचले इलाकों से अब तक 7,500 से अधिक लोगों को निकालना पड़ा है. इन्हें 25 राहत शिविरों में ठहराया गया है. केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बुधवार सुबह हथिनीकुंड से 1.62 लाख क्यूसेक और वजीराबाद से 1.38 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसी वजह से यमुना का पानी तेजी से उफना. ओआरबी पुल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.
दिल्ली की कई सड़कों पर जाम और पानीभराव से यातायात प्रभावित है. मथुरा रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. वसुंधरा गेट और वासुदेव घाट जैसे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. स्थानीय लोगों को नाव और राहत वाहनों से बाहर निकाला जा रहा है.
IMD Weather Update Today : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा और मध्य भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी. पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में भी 5 से 7 सितंबर के बीच भारी वर्षा की आशंका जताई गई है.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 7 सितंबर तक बंद कर दिए हैं. राज्य शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने आदेश जारी किया कि बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए संस्थान बंद रहेंगे. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू में भारी बारिश से एक पुराना मकान ढह गया, जिसमें फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक कमरे की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.
अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में पुलिस ने 25 बंजारा परिवारों को बचाया, जो अचानक नाले का जलस्तर बढ़ने से पुल के नीचे फंस गए थे.
पंजाब दशकों की सबसे भीषण बाढ़ झेल रहा है. अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.
भारी बारिश और बाढ़ की इस मार ने उत्तर भारत के कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि नदियों और नालों के किनारे न जाएं और मौसम विभाग के अलर्ट का पालन करें.
IMD Weather Alert Today : आज का मौसम लाइव अपडेट्स
September 3, 2025 16:41 IST
Delhi Flood Live: यमुना के मौजूदा जलस्तर ने 2010 का रिकॉर्ड तोड़ा
साल 2023- 208.66 मीटर साल 1978- 207.49 मीटर साल 2013- 207.32 मीटर साल 2025- 207.19 मीटर साल 2010- 207.11 मीटरSeptember 3, 2025 16:30 IST
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात: NDRF की 4 टीमें तैनात, बचाव जारी
दिल्ली में यमुना का पानी खतरे के निशान से ऊपर है. हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहेदी ने बताया कि कल दोपहर से स्थिति और बिगड़ी है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए चार एनडीआरएफ टीमें राजधानी में तैनात की गई हैं. अब तक कई इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. राहत और बचाव का काम जारी है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और टीमें चौबीस घंटे अलर्ट पर हैं. (IANS)
Delhi: On Delhi flood like situations, NDRF DIG Mohsen Shahedi says, “Since yesterday afternoon, the situation has worsened with the rising water level of the Yamuna River. Following this, four NDRF teams have been deployed in Delhi, and evacuations have already been carried… pic.twitter.com/FzLjid6V0R
— IANS (@ians_india) September 3, 2025
September 3, 2025 16:11 IST
Delhi Flood News LIVE: यमुना बाजार में NDRF का बड़ा ऑपरेशन
एक्सक्लूसिव: दिल्ली के यमुना बाजार में एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. यहां सुनील नाम के बुजुर्ग अपने बेटे लोकेश और पालतू कुत्ते के साथ पानी में फंस गए थे. पिता-पुत्र जरूरी सामान लेने घर पहुंचे थे लेकिन अचानक बढ़ते जलस्तर में फंस गए. हालात गंभीर होते ही एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और तेज धारा को चीरते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला. राहत की बात है कि किसी को नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल टीम लगातार इलाके में रेस्क्यू अभियान चला रही है और फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है.
रिपोर्ट : जावेद, News18इंडिया
September 3, 2025 16:04 IST
Delhi Flood LIVE: दिल्ली के कई इलाकों में भरा यमुना का पानी
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से कालिंदी कुंज और विश्वकर्मा कॉलोनी इलाके जलमग्न हो गए हैं. लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार को तेज बारिश हुई. अर्जनगढ़ और फिरोजशाह रोड से भी पानी भरने की तस्वीरें सामने आई हैं. बारिश से सड़कों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक प्रभावित हुआ और लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी. प्रशासन ने यमुना किनारे बसे निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रहने की संभावना है.
September 3, 2025 15:39 IST
Delhi Rain Update LIVE: दिल्ली में यमुना का पानी बढ़ा, 100 से ज्यादा ट्रेनों पर असर
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से पुराने दिल्ली यमुना पुल (ब्रिज संख्या-249) पर ट्रैफिक मूवमेंट निलंबित कर दिया गया है. इससे रेलवे परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिकारियों के अनुसार कुल 54 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 43 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा 20 ट्रेनों का शॉर्ट ओरिजिनेशन और 21 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है. रेलवे ने यात्रियों को सफर से पहले संबंधित ट्रेनों की ताजा स्थिति जांचने की सलाह दी है. प्रशासन का कहना है कि हालात सामान्य होते ही ट्रेन संचालन बहाल कर दिया जाएगा.
September 3, 2025 15:25 IST
Weather Update LIVE: अजनाला में भारतीय सेना ने बाढ़ग्रस्त गांव से हृदय रोगी महिला को निकाला सुरक्षित
पंजाब के अजनाला के पास बाढ़ प्रभावित सम्मोवाल गांव में भारतीय सेना की खरगा सैपर्स टीम ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन अंजाम दिया. टीम ने हृदय रोग से पीड़ित एक महिला को उसके घर से सुरक्षित बाहर निकाला. महिला की हालत गंभीर थी और वह हिलने-डुलने में असमर्थ थी. बाढ़ के कारण नाव से घर तक पहुंचना संभव नहीं था, इसलिए सैनिक पैदल ही पानी में उतरे. मौके पर महिला को बिस्तर पर पड़ा पाकर टीम ने उसे उसी बिस्तर सहित उठाया और करीब 300 मीटर तक कंधों पर ढोकर नाव तक पहुंचाया. इसके बाद महिला को उसके पति और बेटी के साथ टाट्रा वाहन से अमृतसर ले जाया गया, जहां उसे इलाज और देखभाल उपलब्ध कराई गई.
September 3, 2025 14:43 IST
हिमाचल में 7 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
हिमाचल ने 7 सितम्बर तक सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है. भारी बारिश से उपजी स्थिति पर शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है. सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे. शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने जारी किया आदेश.
September 3, 2025 14:42 IST
यमुना का जलस्तर 207.04 तक पहुंचा
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. बुधवार दोपहर को यमुना का जलस्तर दोपहर दो बजे का जलस्तर 207.04 तक पहुंच गया है. दिल्ली सरकार ऐतिहात के तौर पर ही पहले ही यमुना के आसपास के इलाके में रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था. वहीं यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर दिल्ली सरकार कदम उठा रही है. सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री इसको लेकर लगातार अधिकारियों से बात कर रहे हैं ताकि इससे होने वाली नुकसान को कम किया जा सके.
September 3, 2025 14:21 IST
हनुमान मंदिर हुआ जलमग्न
दिल्ली में बारिश और लगातार यमुना के बढ़ते जलस्तर के चलते यमुना घाट में मौजूद हनुमान मंदिर जलमग्न हो गया है. पूरा मंदिर आधे से ज़्यादा पानी में डूबा गया है. मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
September 3, 2025 14:08 IST
Weather Today Live: दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश शुरू
Weather Today Live: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर में पूर्वानुमान के मुताबित भारी शुरू हो गया. इस दौरान आसमान में घने काले बादल छाए हुए है. तेज हवा चलने की भी आशंका है. इसके साथ समूचे उत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान लगया गया है.
September 3, 2025 12:59 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान
आज का मौसम लाइव: उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट के सेक्रेट्री विनोद कुमार सुमन ने कहा कि इस बार बहुत नुकसान हुआ है. लगातार बारिश हो रही है. इस बार 2015 के बाद से सबसे ज़्यादा बारिश हुई है, जिससे काफ़ी नुकसान हुआ है. अब तक लगभग 79 लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग 115 लोग विभिन्न प्रकार की आपदाओं में घायल हुए हैं और लगभग 90 लोग लापता हैं. हमारे लगभग 3,900 जानवर मर चुके हैं. लगभग 238 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और लगभग 2,800 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसलिए हम केंद्र से आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं और यह धनराशि राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि बहुत नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है. उम्मीद है कि 20 सितंबर तक बारिश होती रहेगी और जैसी स्थिति है. देहरादून, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
September 3, 2025 10:56 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: छत्तीसगढ़ में टूटा डैम, 8 लोग बहे, 4 की मिली लाश
आज का मौसम लाइव: छत्तीसगढ़ में भी लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इस वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. डैम भी पानी से लबालब हो चुके हैं. इस बीच, प्रदेश के बलरामपुर में बांध टूटने से 4 घर बह गए, जिसकी चपेट में 8 लोग आए. इनमें से 4 की लाश बरामद हो गई है. बाकी की तलाश जारी है.
September 3, 2025 10:46 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: अखनूर में लगातार बारिश से बिगड़े हालात, चिनाब उफनाई
आज का मौसम लाइव: जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे यहां की कई नदियां उफना गई हैं. अखनूर में चिनाब नदी के उफनाने से कोटली गांव डूब गया है. लोगों को घर-बार छोड़कर सेफ जगहों पर शरण लेनी पड़ी है.
September 3, 2025 10:06 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: दिल्ली में यमुना उफनाई, हर तरफ मचा हड़कंप
आज का मौसम लाइव: यमुना में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के चलते अब लोगों को बाढ़ और सुरक्षा का डर सताने लगा है. नोएडा में यमुना किनारे बनी नर्सरी तेजी से खाली हो रही है. नर्सरी चला रहे संचालक में बताया कि 2023 में नर्सरी के अंदर 6 से 7 फीट पानी भर गया था और एक बार अब फिर से वही डर है. नुकसान ना हो और जितने ज्यादा से ज्यादा पौधे बचाए जा सके तेजी से नर्सरी को खाली किया जा रहा है. 25 से 30 लेबर लगातार नर्सरी को खाली करने का काम कर रही है, क्योंकि पानी का बहाव तेजी से बढ़ रहा है और नर्सरी के ठीक पीछे यमुना अब नर्सरी के अंदर पहुंचने वाली है.
September 3, 2025 09:10 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: राजौरी में भीषण हादसा, मां-बेटी की मौत
आज का मौसम लाइव: जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी के कांगड़ी के टांडा गांव में भारी बारिश से बड़ा हादसा हुआ है. लगातार बरसात से एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गांव के रतनलाल (गुड़ी) की पत्नी सीता देवी और बेटी सोनिया मलबे में दब गईं. दोनों की मौके पर ही दुखद मौत हो गई. बारिश का कहर जारी है. कई लोग बेघर हो चुके हैं. सड़कों का संपर्क टूटा हुआ है और गांव में गहरा मातम छाया है.
September 3, 2025 08:40 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: गाजियाबाद में सैकड़ों घर बाढ़ के पानी में डूबे
आज का मौसम लाइव: गाजियाबाद के बदरपुर गांव में बाढ़ के हालात हैं. सैकड़ों घर बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं. लोगों को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया गया है. सारे घर खाली करा लिए गए हैं, लेकिन दूर तक सिर्फ बाढ़ का पानी है. बाढ़ के पानी में घर डूबे नजर आ रहे हैं.
September 3, 2025 08:19 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: गाजियाबाद में गांव डूबा, यमुना खादर में हालात गंभीर
आज का मौसम लाइव: यमुना खादर में रहने वाले लोग अब अस्थाई रूप से बने कैंपों में रह रहे हैं. गीता कॉलोनी से ISBT जाने वाली सड़क के दोनों तरफ कैंप लगाए गए हैं. लोगों ने बताया कि नीचे काफी पानी आ गया है. सब व्यवस्था ठीक है, लेकिन हम लोगों के इस्तेमाल के लिए पानी नहीं है. दिल्ली में बुधवार सुबह 7 बजे का जलस्तर 206.80 मीटर दर्ज किया गया है. वहीं, गाजियाबाद के बदरपुर गांव में घर डूब चुके हैं. सैकड़ों घर पानी के अंदर हैं.
September 3, 2025 07:49 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: राजस्थान में फिलहाल बारिश से राहत नहीं
आज का मौसम लाइव: राजस्थान में फिर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है उनमें झालावाड़, प्रतापगढ़, बारन, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा शामिल हैं. बता दें कि राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है.
September 3, 2025 07:04 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: मध्य प्रदेश में 10 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आज का मौसम लाइव: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 10 से अधिक जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें होशंगाबाद, हरदा, बालाघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा, खंडवा, देवास, उज्जैन, शा्जापुर, नरसिंहपुर, सिवनी शामिल हैं.
September 3, 2025 06:24 IST
Aaj Ka Mausam LIVE: बिहार के 6 जिलों के लिए तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट
आज का मौसम लाइव: बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन, बारिश और ठनका गिरने (आकाशीय बिजली) की चेतावनी दी गई है. यह वॉर्निंग पटना, बांका, भागलपुर ,जहानाबाद, बेगूसराय और अरवल जिला के लिए है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. यह अलर्ट आज रात 11 बजे तक के लिए है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 03, 2025, 05:48 IST