गंगासागर मेले में श्रद्धालुओं को न हो परेशानी, मुख्‍यमंत्री आज जायजा लेंगी

1 day ago

Last Updated:January 05, 2026, 11:07 IST

ममता बनर्जी सागर द्वीप पर गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगी, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी और मुरिगंगा नदी पर पुल की आधारशिला रखेंगी. साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी,जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.

गंगासागर मेले में श्रद्धालुओं को न हो परेशानी, मुख्‍यमंत्री आज जायजा लेंगीगंगासागर मेला 10 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप का दौरा करने करेंगी, जहां वह हर साल आयोजित होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा करेंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मेले से पहले जमीनी स्तर पर सभी इंतज़ामों का जायजा लेंगी और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी,जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो.

अधिकारी के अनुसार ममता बनर्जी अपने इस दौरे के दौरान जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी और गंगासागर क्षेत्र में चल रही व कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अस्थायी रूपरेखा के मुताबिक मुख्यमंत्री 5 जनवरी को सागर द्वीप पहुंचेंगी और 6 जनवरी को कोलकाता लौटेंगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री मुरिगंगा नदी पर बनाये जाने वाले चार किलोमीटर लंबे पुल की आधारशिला भी रखेंगी. लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल चार वर्षों में तैयार किए जाने की योजना है. प्रशासन का मानना है कि पुल बनने के बाद सागर द्वीप तक आवागमन और सुगम हो जाएगा तथा गंगासागर मेले के दौरान श्रद्धालुओं को भी बड़ी राहत मिलेगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे पहले राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में एक उच्चस्तरीय बैठक कर गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा कर चुकी हैं. उस बैठक में सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य सुविधाओं, सफाई व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन से जुड़े मसलों पर विस्तार से चर्चा हुई थी. अब वह स्वयं स्थल निरीक्षण के जरिए तैयारियों की प्रगति को परखेंगी.

मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को लाखों श्रद्धालु गंगासागर में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. गंगासागर मेला 10 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा शिविर, पेयजल, स्वच्छता और परिवहन सुविधाओं को लेकर विशेष प्रबंध किए जाते हैं, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

About the Author

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें

Location :

Kolkata,Kolkata,West Bengal

First Published :

January 05, 2026, 11:05 IST

homenation

गंगासागर मेले में श्रद्धालुओं को न हो परेशानी, मुख्‍यमंत्री आज जायजा लेंगी

Read Full Article at Source