खूबसूरत-बेबाक हैं ट्रंप की सेक्रेटरी कैरोलिन, करीना इस मामले में कोसो पीछे

1 month ago

America News: अमेरिका की डोनाल्‍ड ट्रंप सरकार में वाइट हाउस की नई प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट बेहद बोल्‍ड और बेबाक हैं. सोशल मीडिया पर वो चर्चा का विषय बनी हुई हैं. निजी जिंदगी में उन्‍होंने एक ऐसा काम किया है, जिसके कारण वो करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और सायरा बानों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं.

News18IndiaLast Updated :March 12, 2025, 10:44 ISTEditor pictureWritten by
  Sandeep Gupta

01

Instagram

नई दिल्‍ली. डोनाल्ड ट्रम्प की नई अमेरिकी सरकार में 27 साल की कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की नई प्रेस सचिव नियुक्‍त किया गया है. सबसे कम उम्र की प्रेस सचिव बनकर कैरोलिन लेविट ने इतिहास के पन्‍नों में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. एक मामले में वो करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और सायरा बानों को पीछे छोड़ चुकी हैं. (Instagram)

02

Instagram

कैरोलिन लेविट केवल अपनी पेशेवर ज़िंदगी ही नहीं है, बल्कि निजी ज़िंदगी के कारण भी सुर्खियाँ में हैं. 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद, कैरोलिन ने 28 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ब्रीफिंग के लिए व्हाइट हाउस में नई प्रेस सचिव के रूप में मंच संभाला. कई लोग उनकी उम्र के हिसाब से उनकी परिपक्वता से चकित हैं. (Instagram)

03

Instagram

वो प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जितनी तेज तर्रार नजर आई, उतनी ही हाजिर-जवाब और व्यंग्यात्मक भी दिखी. कैरोलिन क्लेयर लेविट का जन्म अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में हुआ. साल 2019 में उन्होंने कम्‍यूनिकेशन और राजनीति में स्नातक में ग्रेजुएशन की. (Instagram)

04

Instagram

कैरोलिन लेविट ने रियल इस्‍टेट बिजनेसमैन निकोलस रिकियो से शादी की है. खासबात यह है कि निकोलस उनसे 32 साल बड़े हैं जबकि कैरोलिन लेविट की उम्र महज 27 साल है. निकोलस रिकियो 59 साल के हैं. दोनों की लव स्‍टोरी इस वक्‍त अमेरिका में चर्चा का विषय भी बनी हुई है. (Instagram)

05

Instagram

इस मामले में उन्‍होंने बॉलीवड़ अदाकारा करीना कपूर खान और सैफ अली खान को भी पीछे छोड़ दिया है. दोनों के बीच 10 साल उम्र का अंतर है. वहीं, दिलीप कुमार और सायरा बानों भी इस मामले में दोनों से पीछे हैं. इस वेट्रन जोड़ी के बीच 22 साल का अंतर था. (Instagram)

06

White House

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार कैरोलिन लेविट अपने पति निकोलस रिकियो से एक राजनीतिक समारोह में म्‍यूचुअल फ्रेंड के जरिए मिली थी. साल 2023 में सगाई होने तक दोनों ने अपने रिश्ते को निजी रखा गया था. 2024 में इस जोड़े ने शादी की. उसी वर्ष निकोलस ने बेटी को जन्‍म दिया. (White House)

07

Instagram

कैरोलिन लेविट और निकोलस रिकियो के बीच उम्र का अंतर इस वक्‍त अमेरिका में चर्चा का विषय भी बना हुआ है. इसे वो निजी मसला बताते हुए कुछ भी कहने से बचती रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका बोल्‍ड और बिंदास अंदाज भी काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है. (Instagram)

08

Instagram

हाल ही में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भारत को लेकर भी बयान दिया था. उन्‍होंने भारत द्वारा अमेरिका पर लगाए गए टैरिफ पर चिंता व्यक्त की थी. कहा गया कि अमेरिकी शराब और कृषि उत्पादों पर भारत के टैरिफ लगाया हुआ है. ये टैरिफ भारत की व्यापक व्यापार नीतियों का हिस्सा हैं. अधिकांश कृषि और उपभोक्ता-तैयार खाद्य उत्पादों पर 30-40 प्रतिशत तक के उच्च टैरिफ और गैर-टैरिफ अवरोध शामिल हैं. (Instagram)

Read Full Article at Source