Last Updated:May 09, 2025, 09:16 IST
Operation Sindoor- क्या ऑपरेशन सिंदूर का असर श्रीनगर माता वैष्णो देवी कटड़ा रेल लाइन पर पड़ेगा? आम लोगों को इस रूट पर कब तक ट्रेन का इंतजार करना होगा. भारतीय रेलवे इस माहौल के बीच ट्रेन चलाने को लेकर क्या तै...और पढ़ें

लोग लंबे समय से इस लाइन के शुरू होने का कर रहे हैं इंतजार.
हाइलाइट्स
माता वैष्णो देवी कटड़ा रेल लाइन बनकर है तैयार23 साल की मेहतन के बाद बनी है लाइन19 अप्रैल को होना था इस लाइन का उद्घाटननई दिल्ली. भारत पाक तनाव का असर क्या माता वैष्णो देवी कटड़ा रेल लाइन पर पड़ेगा? लोगों को इस लाइन का इंतजार कब तक करना होगा, क्या गर्मियों की छुट्टी में लोग इस रूट पर ट्रेन से सफर कर पाएंगे, अगर चलेगी तो ट्रेन और ब्रिज की सुरक्षा के क्या इंतजाम होंगे. इस तरह के तमाम सवाल आम लोगों के मन में उठ रहे है. भारतीय रेलवे ने इस संबंध में स्पष्ट जवाब दिया है. आप भी जानें .
भारतीय रेलवे की 23 साल की मेहनत के बाद माता वैष्णो देवी कटड़ा रेल लाइन बनकर इस साल तैयार हुई है. यह रेल लाइन अपने आप में अनूठी है. क्योंकि इसमें विश्व का सबसे ऊंचा आर्च का ब्रिज है. रेलवे ने इस लाइन पर चलाने के लिए स्पेशल वंदेभारत डिजाइन कराई है, जिसका सफल ट्रायल भी चुका है. इस ट्रेन की खासियत यह है कि माइनस तापमान में भी ट्रेन के अंदर का तापमान गर्म रहेगा. इसके अलावा कई ट्रेनों के एक्सटेंशन की तैयारी भी कर ली गयी थी.
ट्रेन को लेकर रेलवे की क्या है तैयारी
इस संबंध में रेलवे मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि इस मामले में अभी कोई नया फैसला नहीं हुआ है. 19 अप्रैल को उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित किया था. अभी तक वही अपडेट है. इस पर ट्रेन कब तक चलेगी और आगे का क्या प्लान है? इस संबंध में अभी तक कोई नया फैसला नहीं लिया गया है. चिनाब-अंजी ब्रिज और रेल लाइन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन पर एक नजर
यूएसबीआरएल परियोजना के महत्व को देखते हुए 2002 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था. 272 किमी. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) के तहत उधमपुर से बारामूला तक कश्मीर घाटी को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली लंबी रेलवे लाइन है. यह परियोजना आज़ादी के बाद भारतीय रेलवे द्वारा किया गया सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है. इस रेल लाइन से पहली ट्रेन वंदेभारत चलाने की तैयारी है.
Sharad Pandeyविशेष संवाददाता
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें
करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...
और पढ़ें
Location :
Jammu and Kashmir