कौन सा है वो नियम जिसके तहत राम रहीम को मिली पैरोल, वकील ने बताया क्या है कानून?

1 day ago

X

title=

कौन सा है वो नियम जिसके तहत राम रहीम को मिली पैरोल, वकील ने बताया क्या है कानून?

arw img

डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता और अधिवक्ता जितेंद्र खुराना ने राम रहीम को मिली 40 दिनों की पैरोल को लेकर स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने बताया कि यह पैरोल राज्य की सक्षम प्राधिकारी (कॉम्पिटेंट अथॉरिटी) द्वारा कानून के तहत दी गई है. जितेंद्र खुराना के अनुसार, हर कैदी को कानून के तहत एक साल में 70 दिनों की पैरोल और 21 दिनों की फरलो लेने का अधिकार होता है. राम रहीम को जो 40 दिनों की पैरोल मिली है, वह इन्हीं 70 दिनों की तय सीमा के अंदर है. उन्होंने यह भी साफ किया कि पैरोल और फरलो का अधिकार सिर्फ राम रहीम को ही नहीं मिलता, बल्कि हर साल राज्य सरकार की सक्षम अथॉरिटी करीब 6000 कैदियों को पैरोल या फरलो की सुविधा देती है. यह पूरी प्रक्रिया कानून और नियमों के अनुसार होती है.

Last Updated:January 05, 2026, 15:32 ISTदेशवीडियो

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

homevideos

कौन सा है वो नियम जिसके तहत राम रहीम को मिली पैरोल, वकील ने बताया क्या है कानून?

Read Full Article at Source